1.मदार का फूल कई रोगों से लड़ने में सक्षम है। इसे अकोवा एवं आर्क के नाम से भी जाना जाता है। ये शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने का काम करता है, जिससे बड़ी से बड़ी बीमारी भी ठीक हो जाती है।
2.मदार के फूल का चूर्ण शारीरिक कमजोरी को दूर करने का सबसे असरदार उपाय है। इसके सेवन के लिए एक चम्मच मदार के फूल के पाउडर को रोजाना एक गिलास दूध के साथ लेना चाहिए। इससे घबराहट की समस्या से भी राहत मिलती है।
3.ये ब्लड शुगर लेवल को भी कम करने में मदद करता है। इसके लिए आप रोजाना सुबह खाली पेट इसके एक चम्मच चूर्ण को पानी से लेने पर लाभ मिलता है। 4.मदार के फूल की प्रकृति गर्म होती है इसलिए ये चोट और घाव को जल्दी भरने में भी मदद करता है। मदार के फूल की पत्तियों को पीसकर चोट पर बांधने से घाव जल्दी भर जाता है। इससे खून का बहना भी रुकता है।
5.कई लोगों को पॉल्यूशन एवं अन्य कारणों से स्किन एलर्जी हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मदार के फूल की जड़ को जला लें। अब इसकी राख को नारियल के तेल में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। अब हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने से खुजली और रैशेज ठीक हो जाएंगे।
6.अगर किसी को बवासीर की समस्या है और लगातार खून भी आता है तो इससे मुक्ति पाने के लिए आक का फूल फायदेमंद होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आक के पत्ते और डंठल को पानी में भिगो दें। अब इस पानी को छानकर पी लें। ऐसा करने से समस्या दूर हो जाएगी।
7.ये कुष्ठ रोग के निवारण में भी बहुत कारगर है। इसके इस्तेमाल के लिए आर्क की पत्तियों को पीस लें। अब इसे सरसों के तेल में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाने से दाग कम होने लगेंगे।
8.मदार के फूल को पानी में उबालकर इसे ठंडा करके सप्ताह में तीन से चार दिन पीने से माइंड रिलैक्स होता है। इससे चिड़चिड़ापन, झुंझलाहट और गुस्सा कम होता है। 9.अगर किसी को बुखार है तो मदार के फूल की कोमल एवं नई पत्ती को नागरबेल के पान में रखकर थोड़ा सौंफ डालकर चबाने से लाभ मिलता है। इससे बॉडी का टेम्परेचर नियंत्रण में आता है।
10.मदार का फूल सर्दी-जुकाम के लिए भी बेहतर है। इसके इस्तेमाल के लिए आर्क के पत्तियों से निकलने वाले दूध में दो चम्मच चावल भिगो दें। अब इसे छाया में सुखा लें। सूखने के बाद इन्हें पीस लें अब इस पाउडर को सूंघे। ऐसा करने से बंद नाक खुल जाएगी।