scriptराहु-केतु दोष से पाना है छुटकारा तो लगातार सात दिनों तक करें ये उपाय | effective remedies to get rid the bad effects of rahu and ketu planets | Patrika News
दस का दम

राहु-केतु दोष से पाना है छुटकारा तो लगातार सात दिनों तक करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक कुंडली में राहु खराब होने से ससुराल और संतान की ओर से तकलीफें मिलती हैं
राहु के नकारात्मक प्रभाव के चलते कार्यों में अड़चनें आती हैं, इस समस्या को दूर करने के लिए चांदी का उपाय कारगर होता है

Mar 28, 2019 / 04:09 pm

Soma Roy

rahu ketu dosh

राहु-केतु दोष से पाना है छुटकारा तो लगातार सात दिनों तक करें ये उपाय

नई दिल्ली। हर व्यक्ति की कुंडली में कुछ दोष होते हैं। जिसके चलते उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिलती है। ऐसे में जिन लोगों पर राहु-केतु की बुरी नजर रहती है, उन्हें जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस दोष से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।
घर के दरवाजे पर छिड़क दें ये चीज, मां लक्ष्मी का होगा घर में वास

1.ज्योतिष शास्त्री कृष्ण दुबे के अनुसार राहु-केतु के दोष से छुटकारा पाने के लिए चांदी के गिलास में पानी पीना चाहिए। इससे ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव दूर होगा। ये उपाय कम से कम सात दिन लगातार करें।
2.ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार राहु को ससुराल पक्ष का कारक मानते हैं। इसलिए जिन लोगों की कुंडली में राहु नीच का होता है ऐसे लोगों की अपने ससुराल में नहीं बनती है। इस दोष से बचने के लिए माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।
3.राहु के खराब होने से व्यक्ति के कामों में अड़चनें आ सकती हैं। इससे धन का भी नाश हो सकता है। इससे बचने के लिए घर में ठोस चांदी का हाथी रखें।

4.संतान पक्ष का कारक केतु माना जाता है। इसलिए केतु ग्रह के खराब होने पर आपको संतान सुख से हाथ धोना पड़ सकता है। इससे आप परेशान रह सकते हैं। इससे बचने के लिए गणेश जी की आराधना करें।
5.केतु के नकारात्मक प्रभाव के चलते संतान से आपको तकलीफ मिल सकती है। ऐसे में पेरशानी से बचने के लिए दो रंग वाले कुत्ते को रोटी खिलाएं, इससे लाभ होगा।

आज शीतला अष्टमी पर नीम के पेड़ पर जल चढ़ाते समय बोल दें ये एक मंत्र, हमेशा रहेंगे स्वस्थ
6.अगर किसी की कुंडली में दूसरे भाव में राहु और आठवें में केतु हो तो दो रंग या ज्यादा रंगों वाला कम्बल दान करें।

7.राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए लाल रंग की बोरी के आकार की थैली में सौंफ भरकर अपने बेडरूम में रख लें। ऐसा करने से ग्रह का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाएगा।
8.राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव के चलते नौकरी में रुकावटें आती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में रखें।

9.राहु-केतु के प्रभाव के चलते जीवन में समस्याएं आने लगती हैं। इससे पारिवारिक संबंध भी प्रभावित होते हैं। इस परेशानी से मुक्ति पाने के लिए अपनी जेब में चांदी की एक ठोस गोली रखें। इससे रिश्तों में मिठास घुलेगी।
10.शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाने से भी राहु-केतु दोष से छुटकारा मिलेगा।

Hindi News / Dus Ka Dum / राहु-केतु दोष से पाना है छुटकारा तो लगातार सात दिनों तक करें ये उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो