scriptCG Ration Dukan: अब शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सुबह बंटेगा राशन, दोपहर बाद होगा ई-केवाईसी… | CG Ration Dukan: Now ration will be distributed in government fair price shops in the morning, e-KYC will be done in the afternoon… | Patrika News
दुर्ग

CG Ration Dukan: अब शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सुबह बंटेगा राशन, दोपहर बाद होगा ई-केवाईसी…

CG Ration Dukan: खाद्य विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। जिले में इस समय 4 लाख 74 हजार 440 राशनकार्ड प्रचलित है। जिसमें 17 लाख 5 हजार 27 सदस्य समिलित है।

दुर्गAug 24, 2024 / 02:15 pm

Love Sonkar

CG ration dukan : raipurnews cg news
Durg News: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 3 लाख 79 हजार से ज्यादा हितग्राहियों का अब तक ई-केवाईसी नहीं हो पाया है। ऐसे हितग्राहियों का अब अभियान चलाकर ई-केवाईसी कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित दुकानदारों को निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के मुताबिक अब सुबह की पाली में दुकानों में राशन वितरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CG ration card: अब अपनी पसंद की राशन दुकान से लें सामान

वहीं दोपहर बाद छूटे हुए हितग्राहियों का ई-केवाईसी किया जाएगा। खाद्य विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। जिले में इस समय 4 लाख 74 हजार 440 राशनकार्ड प्रचलित है। जिसमें 17 लाख 5 हजार 27 सदस्य समिलित है।
जिले में प्रचलित राशनकार्डों से संलग्न 3 लाख 79 हजार 942 सदस्यों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ई-पॉस मशीन में अब तक ई केवाईसी नहीं कराने के कारण विभागीय डाटाबेस में ऐसे सदस्यों का ई-केवाईसी अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है।

CG Ration Dukan: किसी भी राशन डीलर से करा सकते हैं केवाईसी

खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल परिवार के सभी सदस्य अपने नजदीक के राशन डीलर के पास अपना आधार कार्ड ले जाएं, वह केवाईसी कर देगा। यदि किसी परिवार का कोई सदस्य कारणवश प्रदेश में किसी दूसरे शहर या स्थान पर है तो वह अपने आधार कार्ड से वहीं किसी राशन डीलर के पास अपनी केवाईसी करवा सकता है।
केवाईसी के लिए जरूरी नहीं है कि परिवार के सभी सदस्य राशन डीलर के पास एक साथ ही जाए। वे अपनी सुविधानुसार कभी भी जाकर केवाईसी करवा सकते हैं। जबकि कई राशन डीलर भ्रम फैला रहे हैं कि परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ आना होगा, तभी उनकी केवाईसी होगी, जबकि ऐसा जरूरी नहीं है।

CG Ration Dukan: इससे संबंधित खबरें

कलेक्टर से बोलीं महिलाएं- साहब, राशन संचालक को हमारे यहां से हटा दीजिए

सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जमगला में संचालित जनवितरण प्रणाली दुकान (CG ration shop) के संचालक के खिलाफ गरीबों को वितरित किए जाने वाला शासकीय चावल गबन करने का मामला सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
संचालक की मनमानी से ग्रामीणों में मायूसी के साथ आक्रोश भी

शासकीय उचित मूल्य दुकान सरभोका में कई महीने से राशन वितरण नहीं करने से ग्रामीण परेशान हैं। शनिवार को हितग्राही राशन लेने पहुंचे थे, लेकिन दुकान में ताला लटकने के कारण मायूस होकर लौट गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Durg / CG Ration Dukan: अब शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सुबह बंटेगा राशन, दोपहर बाद होगा ई-केवाईसी…

ट्रेंडिंग वीडियो