scriptराजस्थान-गुजरात हाइवे के इस थाने में तो गजब ही हुआ, पुलिस पर उठे सवाल,एक को किया निलंबित | rajasthan gujartat national highway, bichhiwara police station, news | Patrika News
डूंगरपुर

राजस्थान-गुजरात हाइवे के इस थाने में तो गजब ही हुआ, पुलिस पर उठे सवाल,एक को किया निलंबित

मिलीभगत का अंदेशा : फिर चर्चा में आया हाइवे का बिछीवाड़ा थाना

डूंगरपुरOct 20, 2022 / 11:45 am

Mukesh Hingar

राजस्थान-गुजराज हाइवे के इस थाने में तो गजब ही हुआ, पुलिस पर उठे सवाल,एक को किया निलंबित

राजस्थान-गुजराज हाइवे के इस थाने में तो गजब ही हुआ, पुलिस पर उठे सवाल,एक को किया निलंबित

पुलिस थाना परिसर जब्त वाहनों से भर जाते है लेकिन उन वाहनों की पुलिस जांच करती है या नहीं यह बड़ा संवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़ा हुआ है। असल में हाइवे पर चर्चा में रहने वाले डूंगरपुर Dungarpur जिले के बिछीवाड़ा पुलिस थाने का एक ऐसा मामला बुधवार को प्रकाश में आया जिसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही दिखी है , यहीं नहीं जानबुझकर भी पुलिस ने ऐसा किया हो। कुछ कहा नहीं जा सकता है जांच में ही सामने आएगा। मामला यह था कि पुलिस ने एक टैंकर को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया था और उसके बाद आबकारी विभाग ने उसे नीलाम कर दिया। नीलामी में लेने वाला टैंकर उदयपुर ले गया और जैसे ही गैस कटर से कटवाया तो उसमें शराब निकली। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे मामले को देख रहे है।
समझे पूरे मामले को
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की नीलामी वाहनों में से बिछीवाड़ा में शराब तस्करी के मामले में जब्त टैंकर की भी नीलामी की गई थी। निलामी में टैंकर मौड़ासा निवासी हांजी नामक व्यक्ति ने खरीदा। नीलामी के बाद 16 अक्टूबर को बिछीवाड़ा थाने से हाजी ने उदयपुर निवासी हरीश कुमार को गाड़ी स्थानांतरण की। उसने उदयपुर में औद्यागिक क्षेत्र में स्थित गोदाम में टैंकर रखवाया। हरीश उदयपुर में भंगार के सामान का काम करता है और 17 अक्टूबर में उसने टैंकर को गैस कटर से कटवाया। काटने के बाद टैंकर में दो पार्टेशन मिले जिसमें एक में शराब भरी थी। मालिक ने वहीं से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस महकमें में हडकंप मच गया और पुलिस की टीम उदयपुर पहुंची। इसके बाद वहां से अन्य वाहनों से शराब के कुल 254 कर्टन शराब बिछीवाड़ा थाने पर लाई। इनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
लापरवाही की हद हर जगह

इस कारण रखते है वाहनों में शराब
डूंगरपुर जिला गुजरात राज्य की सीमा से सटा हुआ है। यहां ज्यादातर शराब तस्करी राष्ट्रीय राज मार्ग-48 से गुजरात तस्करी होती है, ऐसे कई मामले पुलिस ने पकड़े भी है।
टालमटौल रवैया
टैंकर से शराब पाए जाने पर पुलिस विभाग में चुपी साध ली। बिछीवाड़ा थानाधिकारी, हैडकांस्टेबल, कांस्टेबल से लेकर पुलिस उपाधीक्षक तक इस मामले की जानकारी देने से कतराने लगे और उनका टालमटौल रवैया रहा।
शराब तस्करी से जुड़े तार
इधर, इस मामले को पूर्व में पुलिस की मिलीभगत से शराब निस्तारण के दौरान तस्करी करने के मामले से जोड़ा जा रहा है। टैंकर में मिली शराब को 2017 की शराब बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह शराब टैंकर में भी मिलीभगत से भेजी गई हो लेकिन अभी एसपी राशि डोगरा ने पूरी जांच शुरू करवा दी है। इस मामले में शाम को ही एसपी डोगरा ने बिछीवाड़ा थाने के कांस्टेबल मालखाना प्रभारी नरेन्द्र ङ्क्षसह को निलंबित कर दिया तथा अन्य जो भी संबंधित है उनको लेकर भी सारे तथ्यों की जांच की जा रही है।
यह खबर जरूर पढ़े…..

शुभ समाचार : डूंगरपुर की दक्षिण तक की रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ेगी, इसी महीने अहमदाबाद-उदयपुर के नए ट्रेक पर दौड़ेगी रेलगाडिय़ां

पहले भी हुआ था मामला
बिछीवाड़ा थाने में सितम्बर महीने में शराब निस्तारण के आड़ शराब तस्करी करने के मामले में पुलिस भी शामिल थी। मामला इस कदर बढ़ा था कि पुलिस महकमे ने कई जनों को निलंबित किए थे। इस मामले के बाद के बाद बुधवार को टैंकर का जो मामला सामने आया उससे पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। तब उस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह, मालखाना प्रभारी रतनलाल निलंबित हो चुके है। वही इस मामले में आबकारी अधिकारी हरिश रोलन व सहकोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मीणा को भी निलंबित हुए थे।
राजस्थान-गुजराज हाइवे के इस थाने में तो गजब ही हुआ, पुलिस पर उठे सवाल,एक को किया निलंबित
इनका कहना….
मुझे जानकारी नही
किसी मामले को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट गया था । थाने में इस तरह के मामले के बारे में जानकारी नही है। थाने पहुंच कर इस मामले की जानकारी प्राप्त कि जाएगी।
– अनिल देवल, थानाधिकारी बिछीवाड़ा
जांच शुरू कर दी है
इस मामले में पूर्व में हुई शराब निस्तारण के मामले से जुड़ा होना सामने आ रहा है, सभी तथ्यों के साथ जांच शुरू कर दी गई है।
– राशि डोगरा, पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8eqab0

Hindi News / Dungarpur / राजस्थान-गुजरात हाइवे के इस थाने में तो गजब ही हुआ, पुलिस पर उठे सवाल,एक को किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो