विद्यार्थियों को दी जाएगी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। सरकार की मंशा है कि विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। इस योजना में शिक्षा विभाग के साथ ही स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग भी सहयोग देगा।दो शिक्षक-दो बच्चों का चयन
योजना के तहत सभी सरकारी उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के बेहतर कम्युनिकेशन कौशल वाले एक शिक्षक एवं एक महिला शिक्षक को एम्बेसडर बनाया जाएगा। इसमें विज्ञान विषय वाले शिक्षकों की प्राथमिकता रहेगी। जिन्हें डाइट द्वारा प्रशिक्षत किया जाएगा। इसी तरह प्रत्येक कक्षा से एक-बालक-बालिका सहित दो विद्यार्थियों को मैसेंजर नियुक्त किया जाएगा।यह होगा काम
● एम्बेसडर प्रति सप्ताह एक घंटा रोचक गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंधित जानकारी देंगे।● मैसेंजर कक्षा के प्रत्येक बालक के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित सपूर्ण जानकारी एम्बेसडर से साझा कर योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने में मदद करेंगे।