काफी देर तक हंगामा हुआ
जानकारी के अनुसार सहायक निदेशक मोहमद अशफाक खान का कुछ दिनों पहले भीलवाड़ा से डूंगरपुर में पदस्थापन हुआ हैं। वे छात्रावास निरीक्षण को पहुंचने के बाद यहीं पर ठहर गए थे। एबीवीपी कार्यकर्ताओं को मंगलवार रात सूचना मिली। जिस पर वे करीब पौने एक बजे छात्रावास के बाहर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी। यहां काफी देर तक हंगामा भी हुआ। इस दौरान कोतवाली थाने से एसआई चंदूलाल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद छात्रावास वार्डन ने गेट खोला, जिस पर कार्यकर्ता व पुलिस की टीम भीतर पहुंची, तो यहां सहायक निदेशक अंदर कमरे में सोए हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने अधिकारी को उठाया एवं अपने साथ ले गए।Good News : आशा सहयोगिनी-ANM के लिए खुशखबर, मोबाइल रिचार्ज के लिए मिलेंगे हर माह 600 रुपए
जिला कलक्टर को इसकी जानकारी दी गई
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हर्षित ननोमा ने जिला कलक्टर को इसकी जानकारी दी। इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल सहायक निदेशक को वहां से जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश के अनुसार पुरुष अधिकारी किसी भी बालिका छात्रावास में निवास नहीं कर सकते है।Kota News : सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी ने छोड़ा, परेशान पति ने खोला ऐसा राज, रेलवे रह गया हैरान, किया निलम्बित
इनका कहना है…
बालक छात्रावास के क्वाटर में अधीक्षक स्वयं निवास कर रहे थे, आवास उपलब्ध नहीं था। ऐसे में विकल्प तौर पर एक दिन बालिका छात्रावास में सामान रख ठहरा था।मोहमद अशफाक, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग डूंगरपुर