Chaurasi by-election : चौरासी उपचुनाव के लिए बजी रणभेरी, सियासी दलों ने अभी तक नहीं खोले पत्ते
Chaurasi Assembly by-election : डूंगरपुर में आचार संहिता लागू हो गई है। चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। ठीक दस दिन बाद 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। पर भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम सियासी दलों ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार। जानें चौरासी उपचुनाव में क्या हो रहा है?
Chaurasi Assembly by-election : राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान पड़ेंगे। इसके साथ ही चौरासी उपचुनाव में सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। डूंगरपुर में सांसद बनने के बाद राजकुमार रोत की खाली हुई चौरासी विधायक सीट पर उपचुनाव की रणभेरी चुनाव आयोग ने बजा दी है। अब चौसर बिछना बाकी है। मंगलवार को उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता पूरे जिले में लागू हो गई, प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। एफएसटी, वीएसटी जैसी शाखाएं सक्रिय हो गई हैं। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर को मतदान होगा एवं 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही जीत-हार की तस्वीर साफ हो जाएगी।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर 07 पुलिस बॉर्डर चेक पोस्ट, 01 एक्साइज डिपार्टमेंट चेक पोस्ट मिलाकर कुल 08 चेक पोस्ट स्थापित की गई है।