डूंगरपुर. पुलिस के गिरफ्त में आरोपी।
पुलिस ने बताया कि होटल में यह व्यापार चार माह से चल रहा था। गिरफ्तार दो महिलाओं में एक चितौड़गढ़ और दूसरी डूंगरपुर जिले की कोलखण्ड़ा गांव की निवासी है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है। पुलिस ने जिस कांस्टेबल को होटल में बोगस ग्राहक बनाकर भेजा था, उसे होटल संचालक ने दो हजार रुपए भाव बताया था। बाद में 1800 रुपए लेना तय हुआ। इसके बाद बोगस ग्राहक से इशारा पाकर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।