नाभी के पास चीटियां और कीड़े आ गए ( new born found alive ) मामले के अनुसार कुआं थाना क्षेत्र के शिशोट निचली गांव में मंगलवार शाम को गांव के पुल के नीचे से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर रघु ने देखा कि एक बच्चा झांडिय़ों के बीच सिमेंट के कट्टे में रोते हुए हरकत कर रहा है। सूचना पर पहुंची डूंगरसारण पुलिस पहुची और बच्चे को झाडिय़ों से निकाल कर 104 वाहन की मदद से ड़ूंगरसारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। नवजात बालक के नाभी के पास चीटियां और कीड़े आ गए थे। इससे बालक को इंफेक्शन भी हो गया। बच्चे के शरीर पर अन्य जीव-जन्तु भी चढ़ गए थे।
नवजात बच्ची स्वस्थ्य है वहीं दूसरे मामले में मंगलवार को ही सामान्य चिकित्सालय में रखे पालना गृह में भी शाम करीब पांच बजे नवजात बच्ची मिली है। वह भी स्वस्थ्य है। यह खबरें भी पढ़ें…
नौकरी के दूसरे दिन ही कारीगर ने लगा दी चपत, चुरा ले गया सोना
राजस्थान में पंजीकृत लाखों संस्थाओं को लेकर आए नए फरमान, अवहेलना करने पर होगा पंजीकरण रद्द रामलला के मंदिर में होगा राजस्थान के डूंगरपुर की शिल्पकला का दिग्दर्शन