छोटे भाई ने फेंका था मोबाइल
घटना
डुंगरपुर जिले के वरदा थाना इलाके की है। दरअसल दोनों भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ। ऐसे में छोटे भाई सिकंदर रोत ने गुस्से में मोबाइल को फेंक दिया। जमीन पर जोर से गिरने के कारण मोबाइल फोन टूट गया। फोन टूटने के बाद बड़े भाई को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया।
बड़ा भाई प्रेम रोत रसोई में गया और वहां से चाकू लाकर सिकंदर के पेट में घोंप दिया। चाकू लगने के बाद सिकंदर बेहोश होकर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में सिकंदर को अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां तुंरत उसका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद सिकंदर को होश आ गया। डॉक्टरों ने कहा कि आतें और लिवर फटने से युवक की जान भी जा सकती थी। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया गया है।