scriptHSRP : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर नया अपडेट, रिटर्न होंगे रुपए, जानें क्यों | HSNP News High Security Registration Number Plate New Update know why Money will be Returned | Patrika News
डूंगरपुर

HSRP : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर नया अपडेट, रिटर्न होंगे रुपए, जानें क्यों

HSRP News : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर नया अपडेट। पांच दिन में नंबर प्लेट नहीं दी, तो रुपए रिटर्न होंगे। जानें क्या है वजह।

डूंगरपुरSep 02, 2024 / 01:33 pm

Sanjay Kumar Srivastava

HSNP News High Security Registration Number Plate New Update know why Money will be Returned

File Photo

HSRP News : राजस्थान में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों पर लगवाई जा रही हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट पर विभाग के ही परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सवाल खड़े करते हुए परिवहन विभाग को पत्र लिखते हुए वाहनों पर नबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया को रोक देने के निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पत्र में कहा है कि जिन वाहनों की बुकिंग हो गई है, उन्हें पांच दिन में नम्बर प्लेट लगा दें। वहीं, जिन वाहन मालिकों ने स्लॉट ले रखे हैं और नम्बर प्लेट नहीं लगी है। उनकी बुकिंग की राशि वापस दे दी जाए। मंत्री बैरवा ने नए सिरे से विभाग स्तर पर वाहनों पर नबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

इसीलिए लगाई रोक

परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पत्र में कहा कि वर्तमान में परिवहन विभाग सियाम पोर्टल के जरिए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट लगवा रहा है। सियाम राष्ट्रीय स्तर का पोर्टल है, जिसका इस्तेमाल हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किया जाता है। कई राज्य इस पोर्टल के जरिए नबर प्लेट लगवा रहे हैं। वाहन कंपनियां इस पोर्टल के जरिए आने वाले एप्लिकेशन के आधार पर ही नंबर प्लेट लगाती हैं। नई प्रक्रिया के तहत कई महीनों आगे के स्लॉट बुक किए जा रहे हैं और अधिक राशि की वसूली की जा रही है।
यह भी पढ़ें –

Good News : डिप्टी सीएम दिया कुमारी का तोहफा, पीएम मातृ वंदना योजना में 1 सितम्बर से बढ़ी राशि

डूंगरपुर जिले में इतने हैं वाहन

डूंगरपुर जिले में कुल तीन लाख 20 हजार 385 वाहन हैं। इसमें से 2 लाख 79 हजार 315 मोटर साइकलें, 19 हजार 565 कार हैं। वहीं, मोटर साइकिल की नंबर प्लेट बनवाने का 425 रुपए, चौपहिया वाहन का 695 रुपए व तिपहिया वाहन का 470 रुपए चार्ज लिया जा रहा था। वहीं, प्लेट बनने पर अलग चार्ज लिया जा रहा था।

Hindi News / Dungarpur / HSRP : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर नया अपडेट, रिटर्न होंगे रुपए, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो