scriptशव का कुवैत में किया निस्तारण, यहां परिजनों ने पुतला बनाकर की अंतिम क्रियाएं | Dungarpur man Dead body disposed in Kuwait | Patrika News
डूंगरपुर

शव का कुवैत में किया निस्तारण, यहां परिजनों ने पुतला बनाकर की अंतिम क्रियाएं

डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा कस्बे में बुधवार को मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत दृश्य बन पड़ा।

डूंगरपुरApr 29, 2020 / 07:22 pm

Kamlesh Sharma

Dungarpur man Dead body disposed in Kuwait

डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा कस्बे में बुधवार को मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत दृश्य बन पड़ा।

डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा कस्बे में बुधवार को मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत दृश्य बन पड़ा। यहां के मूलनिवासी एक शख्स की कुवैत में मृत्यु होने पर उसके शव का परदेश में पूरे एहतियात के साथ निस्तारण किया गया, तो परिजनों ने यहां पुतला बनाकर उसकी शव यात्रा निकाली और मुक्तिधाम पर परंपरागत ढंग से उसकी अंतिम क्रियाएं की।
सीमलवाड़ा निवासी 63 वर्षीय दिलीप पुत्र पदमजी कलाल लंबे समय से कुवैत में होटल व्यवसाय से जुड़े हुए थे। करीब दो सप्ताह पूर्व अस्वस्थ होने पर उन्हें वहां अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई थी। कोरोना महामारी को लेकर कुवैत सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक उनके शव का पूर्ण एहतियात के साथ बुधवार को वहीं निस्तारण किया गया।
इधर, कस्बे में परिजनों ने बुधवार को मृतक दिलीप का पुतला बनाकर घर में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार कुछ समय रखा तथा इसके बाद शव यात्रा के रूप में पुतले को मुक्तिधाम ले जाकर विधि पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के छोटे भाई राजेश कलाल ने बताया कि पुतले के पास उनके भाई की तस्वीर भी रखी गई थी। मुक्तिधाम पर चुंनिंदा परिवारजनों की मौजूदगी में मुखाग्नि का संस्कार किया गया।
जिसने भी सुना, नम हो गई आंखे
पुतले के रूप में दिवंगत का अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसने भी यह सुना उसकी आंखे भर आई। उधर, मृतक के परिजनों पर भी दु:ख का पहाड़ सा टूट पड़ा है।
चर्चाएं यह भी
कुवैत में हुई इस मृत्यु को कोरोना से जोड़ कर देखा जा रहा है। मृतक के समाज सहित अन्य लोगों में इसी बात की चर्चा है। वहीं परिजन भी इसे लेकर आशंकित हैं, लेकिन अधिकृत तौर पर किसी भी माध्यम से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जिला कलक्टर कानाराम से बात करने पर उन्होंने भी इससे अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशासन के बाद कुवैत में किसी डूंगरपुरवासी की कोरोना से मृत्यु को लेकर अधिकृत तौर पर कोई सूचना नहीं आई है।

Hindi News / Dungarpur / शव का कुवैत में किया निस्तारण, यहां परिजनों ने पुतला बनाकर की अंतिम क्रियाएं

ट्रेंडिंग वीडियो