scriptपति-पत्नी चित्तौड़ जाने को निकले, कार ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत | Dungarpur Accident : Car hit husband and wife, wife died | Patrika News
डूंगरपुर

पति-पत्नी चित्तौड़ जाने को निकले, कार ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत

बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को तेज गति से आई कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। असल में पति-पत्नी वापस चित्तौड़गढ़ जिले के अपने गांव जाने के लिए निकले की सड़क किनारे पैदल चलते समय कार ने टक्कर मार दी।

डूंगरपुरDec 30, 2022 / 06:37 pm

Kamlesh Sharma

ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी

ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी

डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को तेज गति से आई कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। असल में पति-पत्नी वापस चित्तौड़गढ़ जिले के अपने गांव जाने के लिए निकले की सड़क किनारे पैदल चलते समय कार ने टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के बंजारो का खेड़ा निवासी अमरा बंजारा तथा उसकी पत्नी कमला बंजारा पिछले दिनों बिछीवाड़ा में अपने रिश्तेदार के आए हुए थे। शाम को दोनो पति पत्नी वापस जाने के लिए सड़क किनारे चल रहे थे तब ही बिछीवाड़ा से आ रही एक कार ने पीछे से पति-पत्नी को चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें

ठगों के आविष्कार से बिजली विभाग के इंजीनियर हैरान, सिंगल से बनाता थ्री फेज बिजली

हादसे में कमला बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कमला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति अमरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Hindi News / Dungarpur / पति-पत्नी चित्तौड़ जाने को निकले, कार ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो