उपचुनाव में पार्टी का स्वतंत्र प्रत्याशी उतारने के पक्ष में कांग्रेसी
जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने पत्र में बताया है कि डूंगरपुर जिलेभर के कांग्रेस
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के स्वतंत्र प्रत्याशी उतारे जाने के पक्ष में एकमत है और किसी भी अन्य दल के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहते है। सभी कांग्रेस से जुड़े लोग विश्वास दिलाते है कि कार्यकर्ता रात दिन मेहनत करेंगे और उपचुनाव जीतने का प्रयास करेंगे। पत्र में बताया कि जिले का आम कांग्रेस कार्यकर्ता गठबंधन के पक्ष में नहीं है। गठबंधन नहीं करने से आगामी पंचायत राज चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा। ऐसे में चौरासी सीट पर पार्टी का स्वतंत्र प्रत्याशी उतारा जाएं।
यह भी पढ़ें – New Startup : मात्र 35 हजार रुपए में पुराना दोपहिया वाहन इलेक्ट्रिक व्हीकल में होगा कन्वर्ट, इस कंपनी का है दावा पत्र पर कांग्रेसजनों के हैं हस्ताक्षर
पत्र पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विधायक गणेश घोगरा, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, पूर्व विधायक पूंजीलाल परमार, सुरेंद्र बामणिया, शंकरलाल अहारी, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर यादव, प्रधान कांता देवी, ब्लाक अध्यक्ष डूलेसिंह, दीक्षांत पाटीदार, लक्ष्मणदास, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, सुरेश भोई, मनोज पाटीदार, जिपस. गुलशन मनात सहित कांग्रेसजनों के हस्ताक्षर है।
‘कांग्रेस छोड़ गए लोगों को वापस नहीं लें’
एक अन्य पत्र में गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा तथा अन्य दल में जाने वालों को पुन: पार्टी में शामिल नहीं करने की मांग की है। पत्र में बताया है कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में पार्टी से बगावत कर भाजपा सहित अन्य दल में जाने वाले लोगों को पुन: कांग्रेस में नहीं लिया जाएं। पार्टी पर संकट के दौर में अवसरवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दगा दिया, धोखा दिया और बागी होकर कांग्रेस को हराने का काम किया। ऐसे लोगों को वापस शामिल करने से आम कार्यकर्ताओं में निराशा पनपेगी।