scriptराजस्थान के इस जिले में मिला चांदीपुरा वायरस से संक्रमित बच्चा, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप | child infected with Chandipura virus in-rajasthan panic in health department chandipura virus symptoms | Patrika News
डूंगरपुर

राजस्थान के इस जिले में मिला चांदीपुरा वायरस से संक्रमित बच्चा, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Chandipura Virus Latest News: डूंगरपुर जिला अस्पताल में 16 दिन पहले अलग-अलग क्षेत्रों से गंभीर हालात में भर्ती हुए दो बच्चों में चांदीपुरा वायरस से मिलते-जुलते लक्षणों पर नमूने पुणे की बायोलॉजिकल लैब भेजे थे।

डूंगरपुरJul 29, 2024 / 08:36 am

Kirti Verma

Chandipura Virus Latest News: डूंगरपुर जिला अस्पताल में 16 दिन पहले अलग-अलग क्षेत्रों से गंभीर हालात में भर्ती हुए दो बच्चों में चांदीपुरा वायरस से मिलते-जुलते लक्षणों पर नमूने पुणे की बायोलॉजिकल लैब भेजे थे। इसमें एक बच्चे में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि, चिकित्सकों की टीम ने बेहतर सेवाएं देते हुए बच्चे को रिकवर कर दिया था। ऐसे में उसे शनिवार को ही छुट्टी कर दी। वहीं, चिकित्सालय में भर्ती एक अन्य बच्ची की रिपोर्ट नेेगेटिव आई है। पर, उसके आंखों में विजन संबंधित दिक्कत आने पर उसे उदयपुर रैफर किया है।
यह भी पढ़ें

25 साल की अनीता 4 लोगों को दे गई नई जिंदगी, ब्रेन डेड होने के बाद भी किए अंग दान

जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. नीलेश गोठी ने बताया कि 12 जुलाई को जिला अस्पताल में बालदिया गांव के तीन साल के बच्चे को गंभीर हालात में भर्ती किया था। उसके लक्षण चांदीपुरा वायरस (Chandipura virus) से मिलते जुलते होने पर रीढ़ की हड्डी से पानी का सैंपल लेकर पुणे की लैब में भेजे थे। इस दौरान बच्चे का बेहतर उपचार किया गया। आंतों, तेज फीवर सहित काफी अधिक शारीरिक बीमारियां थी। बच्चे की हालात में तेजी से सुधार होने तथा सामान्य होने पर उसे शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया। वहीं, रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, अब घबराने की कोई बात नहीं है। चिकित्सकों की टीम में शिशु रोग विशेषज्ञ डा. नीलेश गोठी, डा. गौरव यादव एवं डा. रामप्रकाश सहित नर्सिंग स्टॉफ था।
यह भी पढ़ें

बाघ दिवस विशेष : राजस्थान बना बाघिस्तान…जंगलों में गूंज रही दहाड़, अब इतनी संख्या हुई

रिपोर्ट नेगेटिव, उदयपुर रैफर
डा. गोठी ने बताया कि जिले के रामसौर के पारगी फला की साढ़े चार वर्ष की बच्ची भी 10 जुलाई को भर्ती हुई थी। उसके भी लक्षण चांदीपुरा वायरस से मिलते-जुलते होने पर रिपोर्ट भेजी थी। पर, रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बच्ची की हालात सामान्य है। पर, उसने कम एवं धुंधला दिखाई देेेने की शिकायत आ रही है। इस पर उदयपुर रैफर किया है।

Hindi News / Dungarpur / राजस्थान के इस जिले में मिला चांदीपुरा वायरस से संक्रमित बच्चा, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो