यह भी पढ़ें : अवैध खनन के खिलाफ सीएम सख्त, यहां क्रेशर मालिक तोड़ रहे नियम
भाजपा – कांग्रेस को बीएपी दे सकती है टक्कर
बीटीपी से अलग होने के बाद बीएपी ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और तीन विधायक जीतकर भी आए। बीएपी प्रमुख राजकुमार रोत खुद डूंगरपुर जिले की चोरासी सीट से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बड़े मार्जिन से हराकर भारी मतों से चुनाव जीता। जबकि इन्ही की पार्टी के उमेश डामोर आसपुर विधानसभा सीट से विजय हुए हालांकि इस सीट पर पहले भाजपा का कब्ज़ा था। प्रतापगढ़ जिले की धरियावाद सीट से बीएपी के थावरचंद ने जीत दर्ज की। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में बीएपी दोनों पार्टियों को बड़ी टक्कर दे सकती है।