scriptRajasthan: राजस्थान के इन परिवारों को भजनलाल सरकार का तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा घर | 360 families of Dungarpur district will get housing under mukhyamantri jan awas yojana | Patrika News
डूंगरपुर

Rajasthan: राजस्थान के इन परिवारों को भजनलाल सरकार का तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा घर

Mukhyamantri Jan Awas Yojana: मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान के 360 परिवारों को दिवाली से पहले ‘आशियाने’ की खुशी मिल सकती है।

डूंगरपुरSep 21, 2024 / 05:08 pm

Suman Saurabh

360 families of Dungarpur district will get housing under mukhyamantri jan awas yojana
डूंगरपुर। शहरी क्षेत्र में बरसों से किराये और झुग्गी-झौपड़ी में रहने वाले मध्यम एवं निर्धनतम तबके के परिवारों के लिए वर्ष 2015 में आई जन आवास योजना सबसे बड़ा सपना लेकर आई थी। पर, किसे पता था कि यह सपना हकीकत में बदलते-बदलते सालों गुजार देगी। करीब नौ वर्ष से अपने आवास की आस लगाए बैठे सैकड़ों परिवार को नगर परिषद ने एक बार फिर आस बंधाई है। सभापति अमृत कलासुआ ने आवास योजना के आवंटियों की शनिवार को नगर परिषद सभागार में बैठक ली तथा उन्हें हर हाल में दिवाली के पहले आवास की चाबियां सौंपने का दावा किया। हालांकि, इस दौरान आवंटियों ने आवासों के मौजूदा हालातों तथा आ रही अड़चनों को लेकर आपत्ति भी जताई।

नौ साल से इंतजार

डूंगरपुर नगर परिषद के माध्यम से वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री जन आवास योजना लांच की गई। योजना के तहत मध्यम एवं निर्धनतम तबके के परिवारों को रियायती दर पर फ्लैट्स देना तय किया। इसमें भारत सरकार से सब्सिडी के भी प्रावधान किए। इस पर तत्कालीन समय में आवास की आस में हजारों परिवारों ने आवेदन किए। योजना में दो केटेगरी एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस के 360 फ्लैट्स बनाना तय करते हुए वर्ष 2017 में लॉटरी निकाली गई तथा आवंटियों को आवास की शर्तों के अनुसार राशि जमा करवाई गई। लेकिन, इसके बाद से ही यह आवास बीरबल की खिचड़ी की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। आवास के लाभार्थी नौ वर्ष से आवास का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

‘बिना सोचे-समझे लिया फैसला’, CM भजनलाल ने 17 नए जिलों को लेकर दिया ये संकेत

‘लाइट कनेक्शन की फाइल लगाएं…’

सभापति कलासुआ ने आवंटियों की बैठक लेते हुए कहा कि वसुंधरा विहार में बने 360 आवास में छोटा-मोटा कार्य शेष है। वह दिवाली से पूर्व ठेकेदार से करवा लिया जाएगा। नगरपरिषद् परिसर में जल्द ही शिविर लगाया जाएगा। इसमें लाइट कनेक्शन की फाइल तैयार करवाई जाएगी। इससे लोग वहां जाएंगे और रहे तो शेष व्यवस्थाएं भी धीरे-धीरे पूर्ण करवा ली जाएगी। आवंटियों को तय तिथि के दिन शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

आवंटियों ने बताई वेदना

बैठक दौरान आवास के आवंटियों ने बताया कि कई आवास अब भी अपूर्ण हैं तथा उनमें लॉक लगे हुए हैं। फर्श टूटे हुए हैं तथा प्लास्तर भी नहीं हुआ है। उन्होंने बैंकों से ऋण लेकर तय राशि जमा कराई है। कई बार परिषद कार्यालय आए। पर, कोई सफलता नहीं मिली। अब जल्द ही घर मिलने चाहिए।

Hindi News/ Dungarpur / Rajasthan: राजस्थान के इन परिवारों को भजनलाल सरकार का तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा घर

ट्रेंडिंग वीडियो