अत्यधिक गर्म या ठंडे तापमान के बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल बुखार में नहाने के लिए करना चाहिए। गुनगुना पानी शरीर को रिलैक्स करता है। साथ ही यह बॉडी पेन को भी दूर करता है।
अगर बुखार में नहाने की सोच रहे हैं, तो नहाने का समय कम रखें। क्योंकि लंबे समय तक पानी के संपर्क में रहने से शरीर ठंडा हो सकता है और बुखार से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है।
थोड़ा बहुत साबुन और पानी का उपयोग करके जल्द ही नहा लें। बॉडी पर जिस जगह पसीना और नमी जमा होती है वहां स्वच्छता बनाए रखें। ऐसे करने से बैक्टीरिया या फंगल संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।
वायरल बुखार में नहाने में ठंडे पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। ठंड के संपर्क में आने से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ सकती हैं और शरीर में कंपकंपी पैदा हो सकती है। जिससे शरीर की एनर्जी खत्म हो सकती है।
वायरल बुखार में त्वचा को रगड़-रगड़ कर ना नहाएं, क्योंकि इससे शरीर में अत्यधिक उत्तेजित आ सकती है और थकान बढ़ सकती है। अगर आप बुखार में नहीं नहाना चाहते हैं, तो नॉर्मल पानी में तौलिया भिगोकर अपने शरीर के अंगों को साफ कर लें। इससे बुखार से कुछ राहत मिल सकती है और शरीर भी साफ हो जाएगा।