Rain Water Drink : आप भी पीते हैं बारिश का पानी तो सावधान! ऐसा हो जाएगा फेफड़ों का हाल
मोबाइल फोन खराब कर सकता है बच्चों की आंखेंमोबाइल फोन या किसी दूसरे गैजेट की स्क्रीन पर लगातार टकटकी लगाए रखने की वजह से काफी बच्चों आंखों की समस्या हो रही है, इसलिए पैरेंट को इस बात ख्याल रखना चाहिए कि बच्चों को ज्यादा देर के लिए इन चीजों का इस्तेमाल न करने दें।
Curry Leaves Benefits: मक्खन की तरह पिघल जाएगी बॉडी की चर्बी, एकबार जरूर पीएं इस पत्ते का जूस
यदि आपके बच्चों को आंखों में स्ट्रेन, नजरों का कमजोर होना, आंखों में दर्द या आंखों से पानी आने की शिकायत हो तो इसे हल्के में न लें, बल्कि तुरंत नजदीकी आई स्पेशियलिस्ट डॉक्टर से मिलें। क्योंकि चेकअप और टेस्ट के बाद ये पता चलेगा कि असली परेशानी कहां है, तभी आप अपने बच्चों की आंखों की सुरक्षा कर सकेंगे।Fungal Infection : बारिश में आपके पैरों की हालत खराब कर सकती है फंगल, भूलकर भी नहीं करें ये काम
ऐसे करें बच्चों की आंखों की केयर– अपने बच्चों की स्क्रीन टाइमिंग को फिक्स करें क्योंकि बहुत ज्यादा देर तक मोबाइल या टैब के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी कम हो सकती है।
– बच्चों की पढ़ाई के लिए बड़ी सक्रीन का इस्तेमाल करें जिससे उनकी आंखों पर जोर न पड़े, इसके लिए चौड़े स्मार्ट टेलीविजन या प्रोजेक्टर का यूज कर सकते हैं।
– बच्चों को ये बताएं कि मोबाइल और टैबलेट को लगातार नहीं देखें और बीच-बीच में पलक झपकाते रहे हैं।
Pears Benefits: डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण औषधि है ये मानसूनी फल, देता है इतने गजब फायदे
– बच्चों को अंधेरे में मोबाइल फोन और टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करने दें, रूम में हल्की रोशनी होना जरूरी है, वरना मोबाइल की लाइट रेटीना पर बुरा असर डाल सकती है।
– बच्चों को ऑनलाइन गेम नहीं खेलने दें, इसकी बजाए आप उन्हे आउटडोर गेम खेलने के लिए प्रोतसाहित करें, जैसे बैडमिंटन, फुटबॉल और वॉलीबॉल।