Beetroot Benefits: चुकंदर में छिपे है कई अनगिनत फायदे , खून की कमी और शुगर कंट्रोल करने के लिए करें चुकंदर का सेवन
आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस तकरीबन 5 दिनों तक रह सकता है। डॉक्टर का कहना है कि ये न तो हवा के जरिए फैलती है और ना ही आई कॉन्टैक्ट करने से फैलती है। कंजंक्टिवाइटिस किसी को तब प्रभावित करता है, जब वो किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों का इस्तेमाल करता है।
आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस के बाद आंखों का सफेद हिस्सा पूरी तरह से गुलाबी और लाल पड़ जाता है। मरीज को आंखों में खुजली और दर्द की शिकायत रहती है। लगातार पानी निकलता रहता है। इस के कारण विज़न ब्लर या धुंधला हो जाता है। आंखें सूज जाती है। लेकिन इस बीमारी का आंखों की रोशनी पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, हालांकि आपको कुछ समय के लिए धुंधला जरूर दिखाई दे सकता है।
Spinach Side Effects: पालक का सेवन सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें इसके साइड इफेक्ट्स
कैसे करें अपना बचाव? 1. साफ-सफाई का ध्यान रखें 2. हाथों को बार-बार धोना चाहिए । 3. आंखों को बार-बार न छुएं नहीं तो संक्रमण बढ़ सकता है । 4. किसी के भी साथ अपना तौलिए, बिस्तर या रूमाल शेयर न करें।
Pomegranate Peel Benefits: अनार के छिलके भी सेहत और स्किन के लिए होते हैं फायदेमंद, जानें इसके कमाल के फायदे
Treatment of eye flu or pink eyes आई फ्लू या पिंक आइज का इलाज गुलाबी आंखे या पिंक आइज आमतौर पर 5 दिनों में सामान्य दवाओं से ठीक हो जाती है। डॉक्टर एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स लेने की सलाह देता है । चूंकि यह वायरल संक्रमण के कारण भी होता है, इसलिए हर बार एंटीबायोटिक्स की जरूरत नहीं होती है। यही कारण है कि बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा आंखों में नहीं डालनी चाहिए।
Milk With Ghee Benefits: अमृत के समान है दूध में घी मिलाकर पीना, जोड़ों के दर्द में फायदेमंद
घरेलू उपाय आंखों पर टी बैग
आई फ्लू में तेज दर्द, सूजन और जलन होती है। ऐसे में आंखों को आराम देने के लिए टी बैग से बेहतर कोई नहीं कर सकता है। कुछ तरह की चाय में एंटी इंफ्लेमेटरी और सूथिंग यानी आराम देने वाले गुण होते हैं। आंखों पर टी बैग का उपयोग सूजन को कम करने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है।
क्या आपने खाया है ये बेहद करामाती फल, कभी नहीं आएगा बुढ़ापा, कीमत सिर्फ 5 रुपये
गर्म पानी से सिकाई
गर्म पानी की सिकाई से आपको राहत मिल सकती है। इससे आंखों के आसापास होने वाली सूजन भी कम होती है। इसके लिए एक कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर धीरे से अपनी आंख पर लगाएं। पानी बहुत गर्म न हो। उपयोग किया जाने वाला कपड़ा साफ होना चाहिए।