अचानकमार के रास्ते कबीर चबूतरा के जंगल में पहुंचा बाघ, निगरानी कर रहा वन अमला
पश्चिम करंजिया में बाघिन का डेरा, जंगली हाथियों का झुंड भी फसलों को कर रहा तबाहडिंडौरी. जिले के पश्चिम करंजिया अंतर्गत ठाड़पथरा के आसपास बाघिन और जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। इस बीच बीती रात्रि पूर्व करंजिया वन क्षेत्र के कबीर चबूतरा के जंगल में बाघ की मौजूदगी ने वनविभाग के साथ ही […]
पश्चिम करंजिया में बाघिन का डेरा, जंगली हाथियों का झुंड भी फसलों को कर रहा तबाह
डिंडौरी. जिले के पश्चिम करंजिया अंतर्गत ठाड़पथरा के आसपास बाघिन और जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। इस बीच बीती रात्रि पूर्व करंजिया वन क्षेत्र के कबीर चबूतरा के जंगल में बाघ की मौजूदगी ने वनविभाग के साथ ही आस-पास के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हंै। डिंडौरी और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे इस क्षेत्र में अचानकमार से बाघ के पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में भी पूर्व करंजिया के जगतपुर परिक्षेत्र में शावकों के साथ बाघिन का मूवमेंट रहा है। जानकारी के मुताबिक बाघ ने रविवार की देर रात कबीर चबूतरा फॉरेस्ट बीट के कक्ष क्रमांक 829 बैगान टोला के जंगल में सुभाष यादव की भैंस को शिकार बनाया है। सूचना पर वन अमले ने मुआवजा प्रकरण तैयार कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यह स्थल कबीर नाका के नजदीक बताया गया है। यहां से अमरकंटक और छत्तीसगढ़ के लिए लोगों का आवागमन बना रहता है। इसे देखते हुए कबीर चबूतरा नाका से लगे तीनो मार्गों में चौकसी और गस्ती बढ़ा दी गई है। साथ ही शिकार वाले स्थान पर ट्रैप कैमरा भी लगाए गए हैं।
ठाड़पथरा में बाघिन ने डेरा जमाया
सामान्य वन क्षेत्र पश्चिम करंजिया अंतर्गत ठाडपथरा में बस्ती के नजदीक के जंगल में बाघिन का मूवमेंट बना हुआ है। हालांकि पिछले दो दिन से बाघिन ने किसी मवेशी का शिकार नहीं किया है। हालांकि बाघिन का मूवमेंट बस्ती के आस-पास लगातार बना हुआ है। इससे आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि शुक्रवार को बाघिन ने बस्ती के अंदर पहुंच संभर पिता गुलौआ की बछिया का शिकार किया था। इसके बाद शनिवार की रात बाघिन ठाडपथरा तिराहा पर निवासी कुशल के टीन वाले घर पर छलांग लगाकर आंगन तक पहुंच गई थी।
फसलों को नुकसान पहुंचा रहे जंगली हाथी
जंगली हाथियों का झुंड लगातार इमली टोला, चकरार और दक्षिण उद्दौर कक्ष क्रमांक 668 और 686 में धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह क्षेत्र पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों का ठिकाना बना हुआ है। रविवार की रात भी हाथियों ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इनके मूवमेंट से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण गांव से बाहर जाने से घबरा रहे हैं, हालांकि वन अमला दिन रात चौकसी कर रहा है।
एसएफआरआई को भेजे फोटो और वीडियो
ठाडपथरा के जंगल मे ट्रेप कैमरों से ली गई बाघिन की फोटो और वीडियो स्टेट फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजा गया है। फोटो और वीडियो का परीक्षण करके बाघिन की पुख्ता जानकारी जुटाई जाएगी। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है। कबीर चबूतरा के जंगल पहुंचे बाघ के फोटो वीडियो भी एसएफआरआई को भेजने की तैयारी है।
इनका कहना है
रविवार की रात कबीर चबूतरा के जंगल मे बाघ ने एक भैंस का शिकार किया है। एहतिहात के तौर पर विशेष टीम को चौकसी और गस्ती में तैनात किया गया है और ट्रैप कैमरे स्थापित किए गए हैं। मवेशी के नुकसान पर वन प्रावधानों के मुताबिक प्रकरण तैयार करके उचित मुआवजा जारी किया जा रहा है।
मयंक पांडे, रेंजर वन परिक्षेत्र पूर्व करंजिया डिंडौरी
Hindi News / Dindori / अचानकमार के रास्ते कबीर चबूतरा के जंगल में पहुंचा बाघ, निगरानी कर रहा वन अमला