बच्चों द्वारा अभिनय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई
डिंडोरी•Feb 09, 2020 / 09:33 pm•
Rajkumar yadav
Sant Ravidas’s birth anniversary celebrated in school
डिंडौरी. जिले के शहपुरा विकास खंड के सरस्वती शिशु मंदिर बरगांव एवं धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति द्वारा संत रविदास जी की 643 वीं जयंती के अवसर पर बरगांव के गोपालगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा अभिनय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कार का वितरण किया गया । सरस्वती शिशु मंदिर बरगांव को 1 लाख रुपए के भवन निर्माण के लिए केशव शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव डॉ आदित्य मिश्रा ने देने की घोषणा की। कार्यक्रम में अतिथियों ने संत रविदास जी के आदर्शोंं और सिद्धांतों पर चलने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रोफेसर नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ आदित्य मिश्रा सरपंच,भोला सिंह परस्ते उपसरपंच, भरतलाल बनवासी, धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष दयाराम भीमशंकर साहू, संस्था की प्रधानाचार्य वंदना खंपरिया, वरिष्ठ आचार्य रतनधर बडग़ैंया, सरस्वती शिशु मंदिर शहपुरा के प्रधानाचार्य मानसिंह क्षत्री, आचार्य पुरूषोत्तम साहू, आचार्य दीदी पूनम, माया, कंचन, प्रिया, रेनू सहित सभी छात्र छात्राएं और ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं ग्राम बिछिया में संत श्री शिरोमणि रविदास जी की 643वीं जयंती मनाई गई जिसमें ग्राम के समस्त रविदास समाज अपनी उपस्थिति दी और गुरु रविदास की अमृत वाणी को सरोकार किया गया।
Hindi News / Dindori / स्कूल में मनाई गई संत रविदास की जयंती