ट्रिपल मर्डर: पति के साथ परिवार के मुखिया का पल भर में छूट गया साथ
सांसद ने फोन से पीडि़त परिवार का जाना हाल, सांसद प्रतिनिधि ने पहुंचाई राहत सामग्रीडिंडौरी. जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के पोषक गांव लालपुर सानी में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंसा हत्या के बाद परिवार असहाय हो गया है। सोमवार को क्षेत्र के भाजपा नेता कृष्ण लाल […]
सांसद ने फोन से पीडि़त परिवार का जाना हाल, सांसद प्रतिनिधि ने पहुंचाई राहत सामग्री
डिंडौरी. जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के पोषक गांव लालपुर सानी में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंसा हत्या के बाद परिवार असहाय हो गया है। सोमवार को क्षेत्र के भाजपा नेता कृष्ण लाल हस्तपुरिया के साथ सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर हस्तपुरिया ने मृतकों के परिजना से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने नगद राशि, अनाज व आवश्यक वस्तुएं प्रदान की। इस दौरान पीडि़त परिवार की महिला रोशनी मरावी ने बताया कि पति तथा परिवार के मुखिया का पलभर में साथ छूट गया। उसने अपने परिवार वालों के साथ हुए जघन्य हत्याकांड के सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कराने की मांग की। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने सोमवार को पीडि़त परिवार की महिला रोशनी मरावी से फोन पर बात करते हुए परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। शिवराज मरावी की पत्नी रोशनी मरावी ने कहा कि मेरे परिवार के हत्यारों को शासन प्रशासन फांसी दें। यदि आरोपियों को फांसी नहीं दे सकते तो मुझे और मेरे परिवार में जितने सदस्य बचे हैं उन्हे फांसी दे दी जाए। पीडि़ता का कहना था कि वह बाहरी दुनिया से अनजान हैं, बच्चे छोटे हैं एक कोख में पल रहा है। इन सबका लालन पालन कैसे और कौन करेगा और आगे का जीवन हम कैसे जिएंगे सोच सोच रातों की नींद हराम हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता कृष्ण लाल हस्तपुरिया के साथ मानिकपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच नवल सिंह आर्मो चंदना पंचायत के पूर्व सरपंच नरबद मरावी भाजपा नेता पूरन लाल श्रीवास मृत आत्मा के मोक्ष के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन कर श्रध्दांजली अर्पित की।
पीडि़त परिवार को रेडक्रास से सहायता
नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल ने बताया कि कलेक्टर हर्ष सिंह ने रेडक्रास् सोसायटी के माध्यम से मृतकों के परिजनो को 25-25 हजार और घायल रामराज मरावी को 10 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत कर भुगतान के लिए चेक प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि दशगात्र के पूर्व चेक का नगद भुगतान कराने पंचायत सचिव तथा हल्का पटवारी को आदेशित किया गया हैं। इसके अलावा संबल योजना से त्वरित लाभ प्रदान करने प्रक्रिया की जा रही हैं।
Hindi News / Dindori / ट्रिपल मर्डर: पति के साथ परिवार के मुखिया का पल भर में छूट गया साथ