scriptनेशनल हाईवे किया जाम, प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों पर एनएसए लगाने नगर किया बंद | National Highway jammed, city closed for imposing NSA on the accused w | Patrika News
डिंडोरी

नेशनल हाईवे किया जाम, प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों पर एनएसए लगाने नगर किया बंद

वाहन रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

डिंडोरीJul 24, 2023 / 12:15 pm

shubham singh

National Highway jammed, city closed for imposing NSA on the accused who tampered with the statue

National Highway jammed, city closed for imposing NSA on the accused who tampered with the statue

शहपुरा/डिंडौरी. रविवार को हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने वाले दोनों आरोपियों पर एनएसए लगाने की मांग को लेकर शहपुरा नगर बंद रहा। शहपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया। मां शारदा टेकरी मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को दो युवकों ने अपमानित करने पर संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शहपुरा नगर बंद कर थाना का घेराव किया था। इसके साथ ही घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर एनएसए लगाने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे मार्ग जाम कर दिया गया था। कलेक्टर विकास मिश्रा ने आरोपियों पर एनएसए लगाने आश्वासन दिया था, तब जाकर धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया था। लेकिन अभी तक आरोपियों के ऊपर एनएसए नहीं लगाया गया, जिसके विरोध में रविवार को शहपुरा नगर के समस्त व्यापारी, आटो चालकों, हिन्दुवादी संगठनों सहित स्थानीय लोगों ने नगर बंद कर वाहन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर लोगों ने आरोपियों के ऊपर एनएसए लगाने की मांग की। बंद के दौरान नगर की सडक़ें पूरी तरह सूनी रही।
घटना के विरोध में किया प्रदर्शन
शाहपुर. हिन्दू संगठनों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है। संगठन ने शहपुरा में घटित घटना के प्रति विरोध प्रदर्शन किया गया और दोषियोंं पर रासुका के तहत मामला दर्ज करने ज्ञापन सौंपा है। व्यापारी वर्ग स्वेच्छा से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर अपना सहयोग दिया।
शांति समिति की हुई बैठक
अमरपुर. नवागत चौकी प्रभारी अतुल हरदहा ने रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की। मुहर्रम के त्यौहार पर शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने अपील की गई।यूसुफ खान ने बताया कि अमरपुर में इस त्यौहार को लेकर कार्यक्रम का अयोजन नहीं किया जाता है। नायब तहसीलदार बीडी कुमरे ने शांति व्यवस्था बनाएं रखने में विभाग की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसी बीच नागरिकों ने आवारा मवेशियों को प्रतिबंध एवं बाजार में वाहन रफ्तार पर अंकुश लगाने चौराहों में स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर बनाने सुझाव दिया। बैठक में प्रमुख रूप से हन्नु सिंह पट्टा अध्यक्ष जनपद पंचायत, रामनाथ उद्दे सरपंच, महेंद्र ठाकुर, तीरथ मूलचंदानी, माखन साहू, रमेश यादव, रामकृष्ण यादव, साहब लाल पुषाम, ओम प्रकाश ठाकुर, रानू चौकसे आदि जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Hindi News / Dindori / नेशनल हाईवे किया जाम, प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों पर एनएसए लगाने नगर किया बंद

ट्रेंडिंग वीडियो