scriptइस वर्कआउट से कम होगी कमर की चर्बी | This waist will be less than this workout | Patrika News
डाइट फिटनेस

इस वर्कआउट से कम होगी कमर की चर्बी

शुरुआत में किसी फिटनेस एक्सपर्ट की देखरेख में ही इसकी प्रेक्टिस करनी चाहिए। ताकि शरीर के सही पोश्चर और करने के सही तरीके को जाना जा सके।

Apr 21, 2019 / 01:20 pm

Jitendra Rangey

fitness

fitness

केबल रोटेशनल चॉप्स एक्सरसाइज मददगार
आपकी कमर व इसके आसपास यदि जरूरत से ज्यादा चर्बी है और आप स्लिम दिखना चाहते हैं तो केबल रोटेशनल चॉप्स एक्सरसाइज मददगार हो सकती है। यह ऐसा वर्कआउट है जिसे करने के दौरान तेजी से एनर्जी खर्च होती है और चर्बी घटती है। इस एक्सरसाइज में केबल को दोनों हाथों की हथेलियों से खींचते हैं। इसे नियमित करने से कमर वाला हिस्सा मजबूत होता है जिस पर शरीर का पूरा भार रहता है। शुरुआत में किसी फिटनेस एक्सपर्ट की देखरेख में ही इसकी प्रेक्टिस करनी चाहिए। ताकि शरीर के सही पोश्चर और करने के सही तरीके को जाना जा सके। थोड़ी जानकारी होने के बाद इसे घर पर भी किया जा सकता है।
ध्यान रखें
इस एक्सरसाइज को करने के लिए पोजिशन का खास ध्यान रखना होता है। दोनों पैरों के बीच पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। केबल को खींचते समय नजर सीधी रखें और हाथ कंधे की सीध में होने जरूरी हैं। केबल को धीरे-धीरे खींचें और उसी तरह छोड़ें भी। इस दौरान इसे खींचते समय सांस भरें और छोड़ते समय सांस बाहर निकालें।
जितेंद्र, फिटनेस एक्सपर्ट

Hindi News / Health / Diet Fitness / इस वर्कआउट से कम होगी कमर की चर्बी

ट्रेंडिंग वीडियो