scriptशरीर से दूषित पदार्थ बाहर निकाल कर स्वस्थ रखती हैं ये चीजें | These things will remove toxins from body naturally | Patrika News
डाइट फिटनेस

शरीर से दूषित पदार्थ बाहर निकाल कर स्वस्थ रखती हैं ये चीजें

शरीर को हानिकारक तत्वों से मुक्त करने के लिए खास पदार्थों का नियमित सेवन लाभकारी हो सकता है

Feb 28, 2019 / 07:25 pm

युवराज सिंह

detoxification drinks

शरीर से दूषित पदार्थ बाहर निकाल कर स्वस्थ रखती हैं ये चीजें

शरीर को हानिकारक तत्वों से मुक्त करने के लिए खास पदार्थों का नियमित सेवन लाभकारी हो सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में:-

नारियल पानी
कम कैलोरी और कम सोडियम वाले नारियल पानी में न तो कोलेस्ट्रॉल होता है और न फैट की मात्रा। यह त्वचा को भी भीतर से पोषकता प्रदान कर पाचनतंत्र को सक्रियता बनाता है।
अदरक
इसे सब्जी में इस्तेमाल करने के साथ-साथ चाय या गर्म पानी में मिलाकर पीने से लिवर दुरुस्त रहता है।

लहसुन
चटनी या सब्जी में लहसुन का नियमित प्रयोग काफी फायदेमंद रहता है। लहसुन न सिर्फ रोग-प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है बल्कि शरीर से दूषित पदार्थ भी निकालता है।
ग्रीन-टी
इसके बिना कोई भी डिटॉक्सीफिकेशन प्रोग्राम पूरा नहीं हो सकता। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरे होते हैं जो फ्री रैडिकल्स का खात्मा करते हैं। ग्रीन-टी फैट बर्न कर दिमागी कार्य क्षमता को दुरुस्त करती है और टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी घटाती है।

Hindi News / Health / Diet Fitness / शरीर से दूषित पदार्थ बाहर निकाल कर स्वस्थ रखती हैं ये चीजें

ट्रेंडिंग वीडियो