जीभ का लाल होना: जीभ का असामान्य रूप से लाल हो जाना भी विटामिन डी (Vitamin D) की कमी का संकेत हो सकता है.
जीभ पर छाले पड़ना: कभी-कभी विटामिन डी (Vitamin D) की कमी से जीभ पर छोटे-छोटे, जीभ पर दर्द, छाले भी पड़ सकते हैं.
ध्यान दें: इन लक्षणों के होने का मतलब ये नहीं है कि जरूर विटामिन डी (Vitamin D) की कमी है. जीभ में ये दिक्कतें विटामिन बी या आयरन की कमी के कारण भी हो सकती हैं. इसलिए सही पता लगाने के लिए डॉक्टर से खून की जांच करवाना जरूरी है.
विटामिन डी कैसे बढ़ाएं? How to increase vitamin D?
अच्छी बात ये है कि विटामिन डी (Vitamin D) की कमी को पूरा किया जा सकता है. आप कुछ आसान तरीके अपनाकर अपने शरीर में विटामिन डी की मात्रा बढ़ा सकते हैं:विटामिन डी युक्त आहार: विटामिन डी (Vitamin D) से भरपूर आहार लें. इसमें मछली, अंडे, मशरूम, सोयाबीन और गाय का दूध शामिल हैं.
डॉक्टरी सलाह: अगर डॉक्टर बताएं तो विटामिन डी (Vitamin D) की गोलियां भी ली जा सकती हैं.
अगर आपको विटामिन डी (Vitamin D) की कमी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. वे जांच करके सही कारण बताएंगे और इलाज भी बताएंगे.