scriptबेहतर भविष्य के लिए युवा करेंगे मतदान, रोजगार लाने वाले को देंगे प्राथमिकता | Youth will vote for better future, will give priority to those who bri | Patrika News
धौलपुर

बेहतर भविष्य के लिए युवा करेंगे मतदान, रोजगार लाने वाले को देंगे प्राथमिकता

– पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह

धौलपुरNov 05, 2023 / 06:31 pm

Naresh

Youth will vote for better future, will give priority to those who bring employment

बेहतर भविष्य के लिए युवा करेंगे मतदान, रोजगार लाने वाले को देंगे प्राथमिकता

धौलपुर. विधानसभा चुनाव आया तो इस बार नव युवाओ को मतदान का मौका मिला है। अब जो भी नेता घर आएंगे, उनसे सवाल करेंगे। जो हमारी तकलीफे सुनेगा और मदद के लिए हाथ बढ़ाएगा, उसी को तवज्जो देंगे। यह बोल विधानसभा चुनाव करीब आने पर उत्साहित धौलपुर के राजकीय नर्सिंग के छात्र-छात्राएं के हैं। अब वह चुनाव में ऐसे साफ प्रत्याशी को चुनेंगे। कॉलेज परिसर में आयोजित टॉक शो में तो छात्राओं ने छात्रवृत्ति की समस्या, प्रोफेसरों की कमी और हॉस्टल की परेशानियों के बारे में चुनाव के दौरान चर्चा की। उन्होंने बताया कि आवाजाही के साधन और गांव की टूटी सडक़ो तक के मुद्दों पर बिंदास बात की और कहा कि जो साफ छवि का प्रत्याशी होगा और हमारी सुनने के साथ सबका मददगार बनेगा। उसी को वोट देंगे।
टॉक शो-

मतदान करने को लेकर इस बार मेरे मन में उत्साह है। अभी तक मेरे परिवार के लोग मत करते आ रहे थे। लेकिन इस बार मुझे भी मतदान का मौका मिला है। इसलिए मैं इस बार लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाते हुए निष्पक्ष एवं ईमादान व्यक्ति का चुनाव करूंगी।
– सुमित्रा, नव मतदाता

यह मतदान आम आदमी का अधिकार है। हर व्यक्ति को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
– प्रियंका नेहरा, नव मतदाता

मैं प्रथम बार मतदान को लेकर उत्साहित हूं। मतदान आम आदमी का अधिकार है। मेरा कहना है कि जो भी इस बार प्रथम बार मतदान कर रहे हैं। वे इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी आवश्यक रूप से निभाएं। साथ ही अन्य को प्रेरित करें।
– यशी कुमारी, नव मतदाता

प्रथम बार मतदान करने को लेकर मैं उत्साहित हूं। मैं अपना वोट ऐसे व्यक्ति को दूंगा जो युवाओं और छात्रों की समस्याओं को समझें और उनका समाधान करवाए। मेरा प्रथम मतदान करने वाले अन्य युवाओं से भी आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
– विजय यादव, नव मतदाता

सरकार चुनने में हमारा मतदान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसलिए मैं अपने वोट की कीमत समझते हुए उचित प्रतयाशी को अपना मतदान जरूर करूंगा और लोकतंत्र को मजबूत बनाऊंगा।
– पियूष कुमार, नव मतदाता

देश की राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए हमें अपने मत का महत्व समझना होगा। हमारा मतदान देश के विकास में अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए मैं प्रथम बार अपना मतदान करूंगा। साथ ही अपने अन्य युवा साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करूंगा।
– वंश त्यागी, नव मतदाता

Hindi News / Dholpur / बेहतर भविष्य के लिए युवा करेंगे मतदान, रोजगार लाने वाले को देंगे प्राथमिकता

ट्रेंडिंग वीडियो