scriptराज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में धौलपुर टीम रही उपविजेता | Dholpur team was runner-up in the state level badminton competition | Patrika News
धौलपुर

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में धौलपुर टीम रही उपविजेता

धौलपुर जिले की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए उपविजेता रही। धौलपुर की टीम ने बीकानेर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और झालावाड़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां धौलपुर की टीम ब्यावर से हार कर प्रतियोगिता में उपविजेता रही।

धौलपुरJan 02, 2025 / 06:35 pm

Naresh

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में धौलपुर टीम रही उपविजेता Dholpur team became runner up in state level badminton competition
– बांदीकुई में आयोजित हुई थी 35वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

धौलपुर. 35वीं राज्य स्तरीय राजकीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन स्व.जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई दौसा में हुआ। जिसमें धौलपुर जिले की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए उपविजेता रही। धौलपुर की टीम ने बीकानेर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और झालावाड़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां धौलपुर की टीम ब्यावर से हार कर प्रतियोगिता में उपविजेता रही।
धौलपुर की ओर से मोहम्मद जाकिर हुसैन, अजय चौधरी, अनी किशोर मीणा, राघवेंद्र सिंह व फारूक वेग ने भाग लिया। धौलपुर की टीम की उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ की ओर से वीर शैलेंद्र सिंह राना, दिग्वेंद्र राणा, अतुल कुमार भार्गव, आनंद शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राकेश गिरी, शिक्षा विभाग की ओर से चौब सिंह, परमजीत सिंह, अजय बघेल, राकेश परमार, बृजेंद्र सिंह, अनिल मिश्रा ने खुशी जताई।

Hindi News / Dholpur / राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में धौलपुर टीम रही उपविजेता

ट्रेंडिंग वीडियो