scriptनववर्ष पर हुआ बेटी का जन्म तो नाम रखा ‘नूतन’ | A daughter was born on New Year and was named 'Nutan' | Patrika News
धौलपुर

नववर्ष पर हुआ बेटी का जन्म तो नाम रखा ‘नूतन’

नववर्ष के पहले दिन शहर में 25 परिवारों के घरों में नन्हें बच्चों की किलकारियां गूंजीं। जिनमें जनाना अस्पताल में 18 बच्चे और निजी अस्पतालों में 7 बच्चों का जन्म हुआ।

धौलपुरJan 02, 2025 / 05:43 pm

Naresh

नववर्ष पर हुआ बेटी का जन्म तो नाम रखा ‘नूतन’ Daughter was born on New Year and named her 'Nutan'
-एक जनवरी को निजी और जानाना अस्पताल में 25 बच्चों का जन्म

-परिजनों से मिठाई बांट किया खुशी का इजहार

धौलपुर. नववर्ष के पहले दिन शहर में 25 परिवारों के घरों में नन्हें बच्चों की किलकारियां गूंजीं। जिनमें जनाना अस्पताल में 18 बच्चे और निजी अस्पतालों में 7 बच्चों का जन्म हुआ। बच्चे का जन्म होने पर माता-पिता में खुशी का ठिकाना नहीं था और जश्न मनाते हुए नजर आए। जनाना अस्पताल में नववर्ष पर पैदा हुई बच्ची का नाम नूतन रखा।
उत्साह, उमंग और जोश के साथ शहरवासियों ने नूतन वर्ष 2025 का स्वागत किया। नववर्ष के पहले दिन को खास बनाने के लिए शहरवासियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कोई मंदिर के दर सिर झुकाने पहुंचा तो किसी ने ऐतिहासिक स्थलों का दीदार किया। तो वहीं शहर के निजी अस्तपलों में और जनाना अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात्रि 12 बजे के बाद नववर्ष के पहले दिन 25 बच्चों ने जन्म लिया। जिसमें अकेले जनाना अस्पताल में 18 बच्चे जन्मे। जिनमें से 13 लड़कियां और 5 लडक़े हैं। नव वर्ष पर घर में आए नए मेहमान के स्वागत में स्वजन ने मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की। बेटियों के जन्म पर लोगों ने साल के पहले दिन घर में लक्ष्मी का आगमन बताया। जिनमें एक पिता ने अपनी बच्ची के नूतन वर्ष के पहले दिन जन्म लेने पर उसका नाम नूतन रख दिया। जनाना अस्पताल में नया साल प्रारंभ होने के उपरांत 12 बजे पर लडक़ेे ने जन्म लिया। इसके बाद जनाना अस्पताल में 17 और बच्चों का जन्म हुआ। सभी बच्चे पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं।
जनाना अस्पताल में 15 लड़कियों ने लिया जन्म

शहर के जनाना अस्पताल में 2025 के आगाज के साथ पहले दिन जन्म लेने वाले 18 बच्चों में से 15 लड़कियों व 5 लडक़ों ने जन्म लिया। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हंै। परिजनों ने बताया कि साल की शुरुआत के साथ ही बच्चे के जन्म के साथ खुशी दो गुना हो गई है। उनके जन्म की तारीख अब सदा खास रहेगी।
निजी अस्पतालों में भी हुई डिलेवरी

निजी अस्पतालों की बात करें तो स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शहर में 6-7 निजी अस्पताल ऐसे हैं जहां पर डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए माना जा सकता है कि इन स्थानों पर भी यदि एक-एक डिलेवरी पूरे दिन में होती है तो 7 बच्चों का जन्म निजी अस्पतालों में हुआ होगा। इससे साल के पहले दिन जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 25 हो गई।
1 मूलांक वाले बच्चों के लिए कैसा रहेगा नया साल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 1 मूलांक वाले वे लोग होते हैं जिनकी जन्म तिथि किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख में से कोई एक हो। इस अंक के स्वामी सूर्य होते हैं। जिनको नेतृत्व, आत्मविश्वास और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। नया साल इस मूलांक के जातकों के रिश्तों स्थिरता और मजबूती लेकर आएगा। जातकों के लिए करियर के लिहाज से सकारात्मक रहने वाला है। ऐसे लोग अपनी नेतृत्व क्षमता और साहस के दम पर नई सफलता हासिल कर सकते हैं।

Hindi News / Dholpur / नववर्ष पर हुआ बेटी का जन्म तो नाम रखा ‘नूतन’

ट्रेंडिंग वीडियो