scriptवृद्धा के पहचान लेने पर आरोपित ने गला दबाकर की थी हत्या | When the old lady recognized him, the accused strangled her to death | Patrika News
धौलपुर

वृद्धा के पहचान लेने पर आरोपित ने गला दबाकर की थी हत्या

महिला की हत्या का २४ घंटे में खुलासा

– वृद्धा को अकेला पाकर कर रहा था गलत हरकत

धौलपुरOct 30, 2024 / 06:56 pm

Naresh

वृद्धा के पहचान लेने पर आरोपित ने गला दबाकर की थी हत्या After identifying the old woman, the accused strangulated her to death
– महिला की हत्या का २४ घंटे में खुलासा

– वृद्धा को अकेला पाकर कर रहा था गलत हरकत

dholpur, बाड़ी. पुलिस ने किरी इलाके में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई हत्या मामले का चौबीस घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने वृद्धा के साथ गलत हरकत थी, जिस पर वह जाग गई। वृद्धा के उसे पहचान लेने पर आरोपित ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि कस्बे में पटी किरी में एक वृद्ध महिला की हतया कर दी है। मामले में लोकेन्द्र पुत्र भौरू कोली ने थाना बाड़ी में परिवाद दिया। इसमें बताया कि २८ अक्टूबर की सुबह अपनी ताई लच्छों पत्नी स्व. रामपाल कोली निवासी पटी किरी के घर गया तो वह चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थी। हाथ की हथेली में हल्की चोट थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मालूम हुआ कि आरोपित वृद्ध महिला की हत्या कर पैरों की पायल उतारकर साथ में ले गया। घटना स्थल पर कांस्टेबल अनिल कुमार, आशाराम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। मौके से मिले इनपुट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर राकेश पुत्र गनपत कोली निवासी निकी आदर्श स्कूल के पीछे किरी बाड़ी को संदिग्ध आरोपित माना। जानकारी की तो मालूम हुआ कि वह फरार है।
थाना प्रभारी ने आरोपित राकेश तलाश शुरू की। सूचना मिली कि वह किरी मौहल्ले के पीछे तरफ नाले में छुपा हुआ है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह किरी मौहल्ला के पीछे नाले के पास पेड़ के नीचे छुपा हुआ मिला। जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी करीब एक माह पहले छोडक़र चली गई है। वह पीहर में रह रही है। २७ अक्टूबर की रात्रि में वह अपने मौहल्ले की गली से जा रहा था। यहां लच्छों अम्मा अपनी टीनशेड घर के बाहर खाली जगह में शौच कर रही थी। वृद्ध महिला को देख उसके मन में गलत कार्य करने का विचार आया। वृद्धा बाद में चारपाई पर जाकर सो गई। वह पीछे घर में चला गया और लच्छो के साथ गलत हरकत करने लगा। जिस पर वह जाग गई। लच्छो ने उसे पहचान लिया, जिस पर उसने घबराकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद वह लच्छो अम्मा के पैरों की पायल को लेकर मौके से फरार हो गया।

Hindi News / Dholpur / वृद्धा के पहचान लेने पर आरोपित ने गला दबाकर की थी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो