ओडेला रोड की हालत खराब, निकलना मुश्किल शहर में यहां ओडेला रोड की सडक़ की हालत बेहद खराब है। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन आएदिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। तीन दिन पहले एक ट्रक सडक़ धंसने से जा गिरा। सडक़ की खस्ताहाल होने के बाद भी जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई सुध नहीं ली गई है। इसी तरह राजाखेड़ा बाइपास और कालीमाई रोड की तरफ भी सडक़ों पर गड्ढे हो रहे हैं। यहां कालीमाई रोड पर तो सडक़ पर ही दो स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से यहां हादसों का डर बना हुआ है।
जेल रोड पर सडक़ खुदी, मिट्टी निकली शहर में स्टेशन रोड से जेल फाटक की तरफ जाने वाली सडक़ काफी समय से खस्ताहाल पड़ी है। इस सडक़ पर इस कदर गड्ढे हैं कि यहां से दुपहिया वाहन तो छोड़ो पैदल तक निकलना मुश्किल हो रहा है। गिट्टी तो पहले ही उखड़ चुकी है और अब तो मिट्टी निकल आई और यहां पानी भरने से रात में निकलना पूरी तरह बंद हो जाता है। इसी तरह हरदेव नगर, जगन चौराहा, गडरपुरा, ग्रांडील समेत अन्य सडक़ों की हालत खस्ता बनी हुई है।
– शहर की दो सडक़ों के निर्माण के लिए १.८० करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। जल्द ही इनके टेण्डर कराकर कार्य शुरू कराया जाएगा। – कोमल सिंह, सहायक अभियंता शहर पीडब्ल्यूडी