scriptधौलपुर शहर की दो सडक़ों को बजट अन्य का नहीं कोई रखवाला | Two roads in the city have budget, others have no caretaker | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर शहर की दो सडक़ों को बजट अन्य का नहीं कोई रखवाला

सार्वजनिक निर्माण विभाग को शहर की दो सडक़ें निर्माण के लिए1.80 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। इससे शहर की गुलाब बाग से स्टेशन रोड और वाटरवक्र्स चौराहे से मचकुण्ड तक सडक़ का निर्माण होगा। लेकिन शेष सडक़ों को लेकर कोई बजट नहीं मिला है। यानी शहरवासियों को अभी और हिचकौले खाने होंगे।

धौलपुरDec 27, 2024 / 06:59 pm

Naresh

धौलपुर शहर की दो सडक़ों को बजट अन्य का नहीं कोई रखवाला There is no budget for the two roads of Dholpur city and no keeper
– मचकुण्ड और स्टेशन रोड का 1.80 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

धौलपुर. शहर की सडक़ों की दुर्दशा किसी ने छुपी हुई नहीं हैं। शहर में एक भी ऐसी सडक़ नहीं हो ठीक-ठाक स्थिति में हो। गत दिनों दीपावली के त्योहार पर कुछ सडक़ों पर पेचवर्क कराया लेकिन वह भी जवाब दे गया और गड्ढे वापस हो गए। सडक़ों की खस्ताहाल से दुपहिया वाहन चालकों तक का निकलना मुश्किल हो रहा है। उधर, सार्वजनिक निर्माण विभाग को शहर की दो सडक़ें निर्माण के लिए1.80 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। इससे शहर की गुलाब बाग से स्टेशन रोड और वाटरवक्र्स चौराहे से मचकुण्ड तक सडक़ का निर्माण होगा। लेकिन शेष सडक़ों को लेकर कोई बजट नहीं मिला है। यानी शहरवासियों को अभी और हिचकौले खाने होंगे।
ओडेला रोड की हालत खराब, निकलना मुश्किल

शहर में यहां ओडेला रोड की सडक़ की हालत बेहद खराब है। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन आएदिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। तीन दिन पहले एक ट्रक सडक़ धंसने से जा गिरा। सडक़ की खस्ताहाल होने के बाद भी जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई सुध नहीं ली गई है। इसी तरह राजाखेड़ा बाइपास और कालीमाई रोड की तरफ भी सडक़ों पर गड्ढे हो रहे हैं। यहां कालीमाई रोड पर तो सडक़ पर ही दो स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से यहां हादसों का डर बना हुआ है।
जेल रोड पर सडक़ खुदी, मिट्टी निकली

शहर में स्टेशन रोड से जेल फाटक की तरफ जाने वाली सडक़ काफी समय से खस्ताहाल पड़ी है। इस सडक़ पर इस कदर गड्ढे हैं कि यहां से दुपहिया वाहन तो छोड़ो पैदल तक निकलना मुश्किल हो रहा है। गिट्टी तो पहले ही उखड़ चुकी है और अब तो मिट्टी निकल आई और यहां पानी भरने से रात में निकलना पूरी तरह बंद हो जाता है। इसी तरह हरदेव नगर, जगन चौराहा, गडरपुरा, ग्रांडील समेत अन्य सडक़ों की हालत खस्ता बनी हुई है।
– शहर की दो सडक़ों के निर्माण के लिए १.८० करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। जल्द ही इनके टेण्डर कराकर कार्य शुरू कराया जाएगा।

– कोमल सिंह, सहायक अभियंता शहर पीडब्ल्यूडी

Hindi News / Dholpur / धौलपुर शहर की दो सडक़ों को बजट अन्य का नहीं कोई रखवाला

ट्रेंडिंग वीडियो