scriptरोजगार कार्यालय का कनिष्ठ लिपिक 700 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार | Junior clerk of employment office arrested while taking bribe of Rs. 700Junior clerk of employment office arrested while taking bribe of Rs. 700 | Patrika News
धौलपुर

रोजगार कार्यालय का कनिष्ठ लिपिक 700 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को धूलकोट रोड स्थित जिला रोजगार कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक को 700 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े कनिष्ठ लिपिक ने युवा परिवादी से इंटर्नशिप में स्थान परिवर्तित करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।

धौलपुरDec 27, 2024 / 07:07 pm

Naresh

रोजगार कार्यालय का कनिष्ठ लिपिक 700 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार Junior clerk of employment office arrested for taking bribe of Rs 700
– इंटर्नशिप में स्थान परिवर्तित करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

धौलपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को धूलकोट रोड स्थित जिला रोजगार कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक को 700 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े कनिष्ठ लिपिक ने युवा परिवादी से इंटर्नशिप में स्थान परिवर्तित करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। आरोपित को गिरफ्तार कर एसीबी चौकी ले गई, जहां पर उससे पूछताछ जारी है।
एसीबी ने बताया कि गत दिनों परिवादी ने चौकी पर शिकायत की थी। इसमें बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक दीपक गोयल पुत्र जगदीश गोयल मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप में स्थान परिवर्तित करने के लिए 1500 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। इंटर्नशिप कर रहे दीपक कुमार ने बताया कि उसका राजस्व विभाग में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ था। जिस पर उसे उपखण्ड बाड़ी दिया गया था। उसने बताया कि वह अपना स्थान बदलवाना चाहता था। जिसके लिए कनिष्ठ लिपिक उससे रिश्वत की मांग कर रहा था। जिस पर धौलपुर एसीबी इकाई के उप अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें डिमांड सही पाई गई। शुक्रवार को एसीबी ने परिवादी को रोजगार कार्यालय भेजा, जहां उसने कनिष्ठ लिपिक दीपक गोयल को 700 रुपए दिए, जो उसे जेब में रख लिए। इशारा पाते ही एसीबी टीम मौके पर पहुंची और कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत राशि लेते पकड़ लिया।

Hindi News / Dholpur / रोजगार कार्यालय का कनिष्ठ लिपिक 700 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो