dholpur, सरमथुरा कस्बा के मोठियापुरा मोड पर बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों के सामान को चुराने में कामयाब रहे। चोरों ने सबसे पहले बैटरी, इन्वर्टर की दुकान की पिछवाड़े से दीवार फोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया वही दूसरी वारदात पडौस में ही किराना की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की। चोर दोनो दुकानों से करीब चार लाख से अधिक का सामान चुराने में कामयाब रहे। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं। वही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं। पीड़ित असफाक खान पुत्र गफ्फार खान निवासी सरमथुरा ने बताया कि बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने मोठियापुरा मोड पर किराना व टेक्टर बैटरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 80 बैटरी पुरानी एवं 20 बैटरी नई सहित तीन इन्वर्टर को चुराकर ले गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सभी बैटरी टेक्टर की थी। जिनकी कीमत चार लाख के करीब थी। इसीप्रकार चोरों ने पडौस में ही बृजमोहन सिंघल की किराना की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने किराना की दुकान से दस हजार नकदी व 10 सिगरेट की पैकेट चुराने में कामयाब रहे। पीड़ित दुकानदारों ने गुरुवार सुबह दुकानों के ताले व दीवार टूटी देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच पड़ताल करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीडित दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया हैं। कस्बा में चोरी की वारदात से व्यवसायियों में हडकंप मच गया हैं।
-तीन साल पूर्व भी चोरों ने बैटरी चोरी को दिया था अंजाम कस्बा में बैटरी चोरी की तीन साल बाद दूसरी घटना हैं। तीन बर्ष पूर्व बाड़़ी रोड़ पर चोरों ने फारूख बैटरी की दुकान में चोरी के वारदात को अंजाम देते हुए करीब चार लाख कीमत की नई व पुरानी बैटरियों को चुराकर ले गए थे। हालांकि पुलिस ने बैटरी चोरों की तलाश में काफी छापेमारी की थी लेकिन पुलिस को कामयाबी हासिल नही हुई। हालांकि चोरों द्वारा भारी भरकम सामान को लोड़ करने के लिए वाहन का भी उपयोग किया होगा।
कस्बा में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने बैटरी, इन्वर्टर की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।
-कृपालसिंह चौधरी थानाप्रभारी सरमथुरा