scriptपुलिस को देख भागे बदमाशों ने की फायरिंग, दो जने गिरफ्तार | The miscreants who fled after seeing the police opened fire, two people arrestedThe miscreants who fled after seeing the police opened fire, two people arrested | Patrika News
धौलपुर

पुलिस को देख भागे बदमाशों ने की फायरिंग, दो जने गिरफ्तार

रेलवे लाइन के पास मकान में घुस चोरी की वारदात को दे रहे थे अंजाम

– बदमाशों से दो देशी कट्टा व कारतूस किए बरामद

धौलपुरOct 06, 2024 / 05:46 pm

Naresh

पुलिस को देख भागे बदमाशों ने की फायरिंग, दो जने गिरफ्तार The miscreants who ran away after seeing the police opened fire, two people arrested
– पुलिस ने भी राउण्ड फायर कर दिया जवाब

– रेलवे लाइन के पास मकान में घुस चोरी की वारदात को दे रहे थे अंजाम

– बदमाशों से दो देशी कट्टा व कारतूस किए बरामद
dholpur, बाड़ी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात मकान में चोरी करने घुसे हथियारबंद बदमाशों की घेराबंदी की। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और रेलवे लाइन की तरफ भागे। इस दौरान बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को दो अवैध हथियार पर कारतूस के साथ धरदबोचा। कार्रवाई में थाना प्रभारी ने भी राउण्ड फायर कर बदमाशों को जवाब दिया।जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा रात मय जाब्ते तुलसीवन मोड की तरफ गश्त कर रहे थे।
इस दौरान सूचना मिली कि शातिर चोर रवि गुर्जर पुत्र छीतरिया निवासी गुर्जर कॉलोनी गुमट बाड़ी और निरंजन पुत्र सूबेदार गुर्जर, ज्वानसिंह पुत्र सिरदार गुर्जर, देवेन्द्र पुत्र लाखन गुर्जर निवासी सुखेपुरा थाना कंचनपुर जो रेलवे लाइन की तरफ चोरी की वारदात के लिए एक मकान में घुस गए हैं। इनके पास हथियार व सरिया इत्यादि हैं। जिस पर थाना प्रभारी मय जाब्ते बताए मकान के पास पहुंचे और घेराबंदी की। थाना प्रभारी ने बदमाशों को सरेण्डर करने के लिए ललकारा। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और रेलवे लाइन की तरफ भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। लेकिन वह फायरिंग करते हुए भागते रहे। जवाब में थाना प्रभारी की तरफ से फायरिंग की गई। इस दौरान कांस्टेबल रनवीर, हैड कांस्टेबल गणेश प्रसाद व चालक रामअवतार चालक ने बहादुरी दिखाते बदमाशों से भिड़ गए और पुलिस निरंजन पुत्र सूबेदार गुर्जर निवासी सुखेपुरा थाना कंचनपुर व ज्यानसिंह पुत्र सिरदार गुर्जर निवासी सुखेपुरा को धरदबोचा। जबकि रवि गुर्जर मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो315 बोर कट्टा व कारतूस बरामद किए हैं।
हथियार का भय दिखा परिजनों को कमरे में किया बंद

कांस्टेबल बृजेश ने बताया कि बदमाश मकान में अंदर घुस गए और हथियार दिखाते हुए जेवरात इत्यादि लूट के बाद परिजनों को कमरे में बंद कर दिया था। वारदात की इस दौरान पुलिस को सूचना मिल गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई कर दो बदमाशों को धरदबोचा। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल रामनरेश, कांस्टेबल सुमनप्रकाश, बृजेश सिंह व रीतेश कुमार शामिल रहे।

Hindi News / Dholpur / पुलिस को देख भागे बदमाशों ने की फायरिंग, दो जने गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो