scriptडमी कैंडिडेट दोस्त के कहने पर देने पहुंचा था परीक्षा, पुलिस ने दो भाइयों को किया गिरफ्तार  | The dummy candidate had come to give the exam on the advice of his friend, police arrested two brothers | Patrika News
धौलपुर

डमी कैंडिडेट दोस्त के कहने पर देने पहुंचा था परीक्षा, पुलिस ने दो भाइयों को किया गिरफ्तार 

– असल परीक्षार्थी संजय और उसका भाई षड्यंत्रकर्ता जगदीश कुशवाह को किया गिरफ्तार

– जवाहर नवोदय परीक्षा केन्द्र पर प्री-डीएलएड में डमी परीक्षार्थी पकड़े जाने का मामला

धौलपुरJul 04, 2024 / 07:01 pm

Naresh

– असल परीक्षार्थी संजय और उसका भाई षड्यंत्रकर्ता जगदीश कुशवाह को किया गिरफ्तार

– जवाहर नवोदय परीक्षा केन्द्र पर प्री-डीएलएड में डमी परीक्षार्थी पकड़े जाने का मामला

धौलपुर. शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय में गत दिनों प्री-डीएलएड परीक्षा 2024 में पकड़े डमी परीक्षार्थी के मामले में थाना सदर पुलिस ने असल परीक्षार्थी संजय और उसके मास्टर माइंड भाई जगदीश कुशवाह को गिरफ्तार किया है। जबकि डमी परीक्षार्थी सत्येन्द्र को पुलिस ने उसी दिन परीक्षा केन्द्र से पकड़ लिया था। बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय पर बनाए परीक्षा केन्द्र पर आधार कार्ड की धुंधली फोटो और शक होने पर जांच के दौरान डमी परीक्षार्थी सत्येन्द्र पकड़ा गया था। डमी कैंडिडेट वर्तमान में रीट परीक्षा की तैयार कर रहा था।
सीओ तपेन्द्र मीना ने बताया कि 30 जून को आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय के केन्द्र पर पुलिस ने डमी परीक्षार्थी बैठने की सूचना मिली थी। जिस पर केन्द्र पर जांच की गई। यहां कमरा नम्बर 6 में संजय पुत्र भोलूराम कुशवाह निवासी लाडमपुरा थाना मनियां जांच में संदिग्ध मिला। पड़ताल की तो वह असल परीक्षार्थी संजय के स्थान पर परीक्षा देने आया था। पूछताछ में उसने अपना नाम सत्येन्द्र पुत्र बनवारी कुशवाह निवासी लाडमपुरा थाना मनियां डमी परीक्षार्थी होना मिला। जिस पर नवोदय विद्यालय की केन्द्राधीक्षक व प्राचार्य अर्चना ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने डमी परीक्षार्थी सत्येन्द्र को उसी दिन गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमाण्ड पर भेज दिया। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने प्रकरण की जांच करते हुए असल परीक्षार्थी संजय कुशवाह और उसके मास्टर माइंड भाई जगदीश कुशवाह को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जगदीश ने ही संजय से उसके भाई के स्थान पर परीक्षा देने के लिए कहा था। कार्रवाई में पचगांव चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल विजय सिंह, गणेश, नत्थन सिंह व अरुण कुमार शामिल रहे।
संजय कर चुका बीएसटीसी

जांच में सामने आया कि डमी परीक्षार्थी सत्येन्द्र कुशवाह पूर्व में बीएसटीसी कर चुका है। सत्येन्द्र ने भी प्री-डीएलडी का का फार्म भरा था जिसका केन्द्र सैंपऊ आया था। जांच में मालूम हुआ कि सत्येन्द्र वर्तमान में रीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है। सत्येन्द्र अपने दोस्त जगदीश के साथ निजी विद्यालय में पढ़ाने का कार्य करता है।

Hindi News / Dholpur / डमी कैंडिडेट दोस्त के कहने पर देने पहुंचा था परीक्षा, पुलिस ने दो भाइयों को किया गिरफ्तार 

ट्रेंडिंग वीडियो