scriptअतिवृष्टि में हुए नुकसान के लिए सरकार ने दिया मुआवजा | The government gave compensation for the loss caused by heavy rains | Patrika News
धौलपुर

अतिवृष्टि में हुए नुकसान के लिए सरकार ने दिया मुआवजा

14 सितंबरको माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार ने बहुत कम समय में निर्माण कार्यों एवं मुआवजे के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर एक रिकॉर्ड कायम किया है

धौलपुरOct 04, 2024 / 05:51 pm

Naresh

अतिवृष्टि में हुए नुकसान के लिए सरकार ने दिया मुआवजा Government gave compensation for the damage caused by excessive rains
धौलपुर. इस वर्ष जिलेभर में हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ आने से जर्जर व जमींदोज हुए मकानों सडक़ों व अन्य सरकारी इमारतों के पुनर्निर्माण मरम्मत व मुआवजे के लिए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की ओर से जारी वित्तीय स्वीकृति के लिए भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा ने जिला कलक्टर के साथ साथ मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
भाजपा नेत्री ने बताया कि 14 सितंबरको माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार ने बहुत कम समय में निर्माण कार्यों एवं मुआवजे के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर एक रिकॉर्ड कायम किया है जिसमें राजाखेड़ा विधानसभा अंतर्गत मनियां व मरेना खण्ड के 32 गांव की लगभग 55 किलोमीटर के सडक़ मरम्मत कार्य के लिए 32 लाख 98 हजार रुपए की राशि एवं राजाखेड़ा खण्ड में 28 गांव की लगभग 97 किलोमीटर की सडक़ मरम्मत कार्य के लिए 66 लाख 64 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति के लिए जिला प्रशासन, प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम और मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Hindi News / Dholpur / अतिवृष्टि में हुए नुकसान के लिए सरकार ने दिया मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो