धौलपुर

शीत लहर में संचालित मिले निजी विद्यालय, सीबीईओ ने लगाई फटकार

एक ओर जहां लोग सर्दी से अपने बचाव में जुटे हुए हैं। वहीं शिक्षा विभाग ने निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छुट्टी के आदेश जारी कर रखे हैं इसके बावजूद भी कुछ निजी विद्यालय संचालक विभागीय आदेशों की अवहेलना करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

धौलपुरJan 06, 2023 / 01:09 pm

rohit sharma

शीत लहर में संचालित मिले निजी विद्यालय, सीबीईओ ने लगाई फटकार

धौलपुर. एक ओर जहां लोग सर्दी से अपने बचाव में जुटे हुए हैं। वहीं शिक्षा विभाग ने निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छुट्टी के आदेश जारी कर रखे हैं इसके बावजूद भी कुछ निजी विद्यालय संचालक विभागीय आदेशों की अवहेलना करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसको लेकर सीबीईओ कृष्णा कुमारी व एसीबीईओ महेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को सैंपऊ क्षेत्र के निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें मुरली माध्यमिक विद्यालय कुरेन्धा, श्री कृष्ण शिक्षा समिति मूसलपुर संचालित मिले। विद्यालय में बच्चे कक्षाओं में अध्ययनरत पाए गए। इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरते बच्चों को देखकर जब संस्था प्रधान से सवाल पूछे गए तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मौके पर ही विद्यालय की छुट्टी कर बच्चों को घर पर रहकर अध्ययन करने को कहा। वहीं संस्था प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर भविष्य में राज्य सरकार के आदेशों की पालना के लिए सख्त निर्देश दिए गए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही सामने आती है तो विद्यालय की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। कृष्णा ने बताया की गिरते तापमान में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करें। कोई भी विद्यालय इस तरह संचालित पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसीबीईओ महेश कुमार शर्मा ने बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने विद्यालय में नियमित क्लास संचालित करने की बात कही शर्मा द्वारा बच्चों को सर्दी के बचाव व आगामी आदेशों तक घर पर रहकर अध्ययन करने की सलाह दी।

– उन्हें कुछ विद्यालयों के संचालन की शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसको लेकर गुरुवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो निजी विद्यालय संचालित मिले। प्रारंभिक शिक्षा के बच्चों को देखकर जब संस्था प्रधान को पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इन विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
– कृष्णा कुमारी, सीबीईओ सैंपऊ

Hindi News / Dholpur / शीत लहर में संचालित मिले निजी विद्यालय, सीबीईओ ने लगाई फटकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.