script कारागृह रजिस्टर में बंदियों के नाम के आगे अंकित नहीं हो जाति | Caste should not be mentioned in front of the name of the prisoners in the prison register | Patrika News
धौलपुर

 कारागृह रजिस्टर में बंदियों के नाम के आगे अंकित नहीं हो जाति

जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने सोमवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बोर्ड ऑफ विजिटर्स ने जेल में बंदियों से जातिगत भेदभाव के संबंध में पूछताछ करने पर जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना बताया। टीम ने जेल में बंदियों से संबंधित संधारित रजिस्टर में जाति का इन्द्राज नहीं करने एवं जातिगत कॉलम को हटाए जाने के निर्देश दिए।

धौलपुरJan 15, 2025 / 06:08 pm

Naresh

 कारागृह रजिस्टर में बंदियों के नाम के आगे अंकित नहीं हो जाति Caste should not be mentioned before the names of prisoners in the prison register.
बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने जिला कारागृह का किया निरीक्षण

धौलपुर. जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने सोमवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बोर्ड ऑफ विजिटर्स ने जेल में बंदियों से जातिगत भेदभाव के संबंध में पूछताछ करने पर जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना बताया। टीम ने जेल में बंदियों से संबंधित संधारित रजिस्टर में जाति का इन्द्राज नहीं करने एवं जातिगत कॉलम को हटाए जाने के निर्देश दिए।
टीम द्वारा जेल में रसोई घर में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता को जांचा गया। खाना बनाने वाले बंदियों से पूछताछ करने पर सभी जाति के बंदियों द्वारा संयुक्त रूप से खाना बनाए जाने के निर्देशित किया गया। कारागृह में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई तथा शौचालयों की साफ सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।टीम ने जेल में मौजूद बंदियों से उनके अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। सभी बंदियों द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रकरण की पैरवी किया जाना बताया तथा किसी भी बंदी द्वारा अधिवक्ता न होने का कथन नहीं किया गया। टीम ने बंदियों को कारागृह मे मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, आवास, नाश्ता, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सीय सुविधाओं व रसोईघर, बैरक इत्यादि का जायजा लिया गया। जेल में स्थित चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया तथा बंदियों को दी जाने वाली दवाइयों की जानकारी ली गई। जेल में डॉ.सुमित मित्तल एवं नर्सिंग ऑफिसर दलीप सिंह मौजूद मिले। इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सावित्री आनंद निर्भीक, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी, जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चेतराम मीणा सहित कारागृह स्टाफ एवं बंदीजन मौजूद रहे।

Hindi News / Dholpur /  कारागृह रजिस्टर में बंदियों के नाम के आगे अंकित नहीं हो जाति

ट्रेंडिंग वीडियो