scriptकागजों तक सिमटे आदेश, सरकारी मुलाजिम दिखे लापरवाह | Orders confined to papers, government employees appear careless | Patrika News
धौलपुर

कागजों तक सिमटे आदेश, सरकारी मुलाजिम दिखे लापरवाह

जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने भी कलक्ट्रेट के विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कार्मिकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने के आदेश दिए थे। साथ ही विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्षों को पालना कराने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन सरकारी कार्मिकों पर इसका असर नहीं दिखा। कलक्ट्रेट में अलग-अलग विभाग और शाखाओं में कार्यरत कार्मिक मंगलवार सुबह बिना हेलमेट के ही आते दिखे।

धौलपुरJan 08, 2025 / 06:45 pm

Naresh

कागजों तक सिमटे आदेश, सरकारी मुलाजिम दिखे लापरवाह Orders limited to paper, government employees looked careless
– जिला कलक्टर ने कार्मिकों को हेलमेट और सीट बेल्ट बांधने के दिए थे आदेश

– सडक़ सुरक्षा माह

धौलपुर. इन दिनों जोरशोर से सडक़ सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। अभियान के चलते परिवहन विभाग समेत अन्य की तरफ से नियमों की पालना को लेकर प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां कर वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है। उधर, अभियान के चलते जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने भी कलक्ट्रेट के विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कार्मिकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने के आदेश दिए थे। साथ ही विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्षों को पालना कराने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन सरकारी कार्मिकों पर इसका असर नहीं दिखा। कलक्ट्रेट में अलग-अलग विभाग और शाखाओं में कार्यरत कार्मिक मंगलवार सुबह बिना हेलमेट के ही आते दिखे। वहीं, निजी चौपहिया वाहनों से आने वाले कार्मिक भी लापरवाह दिखे। वह भी बिना सीट बेल्ट के आराम से आ रहे थे। बता दें कि प्रदेश में 1 से 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह चलाया जा रहा है।
विभागाध्यक्षों को सौंपी थी जिम्मेदारी

जिला कलक्टर ने सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए पाबंद करें। बिना हेलमेट वाहन चालकों को कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने के लिए भी प्रेरित किया जाए।
एसपी कार्यालय में सख्ती, बिना हेलमेट एंट्री नहीं

उधर, कलक्ट्रेट के कार्मिक यातायात नियमों की पालना में लापरवाह दिखे तो वह परिसर में ही जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्मिक सतर्क दिखे। यहां दुपहिया वाहन से आने वाले कार्मिक हेलमेट का उपयोग करते हैं। वहीं, कार्यालय में अगर कोई बिना हेलमेट के घुसता है तो उसे गेट पर ही रोक दिया जाता है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में सख्ती बरत रखी है।
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1 हजार का चालान

नियमों के अलावा अगर कोई दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो एक हजार रुपए का जुर्माना होता है। इसी तरह बिना सीट बेल्ट और वाहन चलाते मोबाइल पर बात करते समय बात करने पर भी एक-एक हजार रुपए का चालान होता है। अभियान के दौरान इन दिनों समझाइश के साथ उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। शहर में केवल गुलाब बाग प्वाइंट पर ही यातायात पुलिस कार्रवाई करते नजर आती है, अन्य प्वाइंटों पर तो यातायातकर्मी ही नदारद रहते हैं। ये केवल वीआईपी मूवमेंट पर ही निकल कर आते हैं।
– सडक़ सुरक्षा माह में आमजन को यातायात नियमों को लेकर जागरुक किया जा रहा है। नियमों की सभी को पालना करनी चाहिए। कार्मिकों के विभागाध्यक्षों को मामले में पालना कराने के आदेश दिए जाएंगे। इसके बाद भी कोई लापरवाही बरतता है तो कार्रवाई होगी।
– श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर, धौलपुर

Hindi News / Dholpur / कागजों तक सिमटे आदेश, सरकारी मुलाजिम दिखे लापरवाह

ट्रेंडिंग वीडियो