scriptAjmer Urs 2025: CM भजनलाल की चादर पेश करने नहीं पहुंचे विधायक, प्रोटोकॉल में दिखी कांग्रेस | Patrika News
अजमेर

Ajmer Urs 2025: CM भजनलाल की चादर पेश करने नहीं पहुंचे विधायक, प्रोटोकॉल में दिखी कांग्रेस

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हामिद मेवाती ने भी धक्का-मुक्की के बीच चादर पेश की।

अजमेरJan 08, 2025 / 11:08 am

Akshita Deora

ख्वाजा साहब की दरगाह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से चादर पेश करने जाते भाजपा पदाधिकारी

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स में मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चादर पेश की गई। इस दौरान जहां खरगे की चादर में कांग्रेस पूरे प्रोटोकॉल में नजर आई। वहीं सीएम शर्मा की चादर में भाजपा के मंत्री विधायक, जनप्रतिनिधि नजर नहीं आए। सियासी हल्के में इसको लेकर काफी हलचल भी रही।

संबंधित खबरें

मंगलवार को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चादर लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद मेवाती अजमेर पहुंचे। सीएम के प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें सरकारी सुरक्षा मिली। लेकिन शर्मा की चादर लाने और दरगाह में पेश करने के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, केबिनेट मंत्री, विधायक सहित अन्य बड़े पदाधिकारी नदारद रहे। शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष शफीक खान, अतीक खान ,महामंत्री सैयद सादिक अली, मोइन खान, सैयद हनीफ,रचित कच्छावा ही पहुंचे।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की ओर से पेश की चादर

दूसरी तरफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चादर में कांग्रेस प्रोटोकॉल में दिखी। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक रफीक खान, जाकिर हुसैन गैसावत, अमीन कागजी, विकास चौधरी, पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद, आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आमीन पठान, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानूखान बुधवाली के अलावा शहर और देहात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सेवादल के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद साथ रहे।
यह भी पढ़ें

813th Urs: धक्का-मुक्की झेलकर पाक जत्था पहुंचा अजमेर, पाकिस्तान सरकार की चादर पेश कर मांगी दोनों मुल्कों के लिए दुआ

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स में मंगलवार को अति विशिष्ट लोगों की चादरें पेश की गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से शाम 5.30 बजे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली चादर लेकर दरगाह पहुंचे। अपने संदेश में खरगे ने कहा कि गंगा-जमुनी तहज़ीब, कौमी एकता, आपसी भाईचारा, मोहब्बत और अदब हमारी विरासत है।
Congress chadar
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से चादर पेश करने जाते इमरान प्रतापगढ़ी, टीकाराम जूली, गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य

साधु-संतों की सीख अहम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हामिद मेवाती ने भी धक्का-मुक्की के बीच चादर पेश की। सीएम शर्मा के संदेश में कहा कि साधु-संतों के विचारों के माध्यम से आपस में प्यार मोहब्बत की शिक्षा दी है। दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष शफीक खान आदि साथ रहे।
केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सहित ग्वालियर में दरगाह ख्वाजा खानून के नायब सज्जादानशीन डॉ ऐजाज खानूनी सिंधिया अपने दल के साथ यहां दरगाह में पहुंचे। जहां उनहोंने सिंधिया राजपरिवार के व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ओर से चादरें पेश कीं।
यह भी पढ़ें

विशेष ट्रेन से रात 3 बजे पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन हो गए इमोशनल, अजमेर की सरजमीं पर कदम रखते ही छलछलाईं आंखें

गहलोत की चादर आज

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बुधवार सुबह 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चादर पेश की जाएगी।

‘ताकतों को दिया जवाब

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स में चादर लेकर आए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के आने से सियासी पारा भी खूब उछला। पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हामिद मेवाती ने कहा कि पिछले दिनों कुछ ताकतों ने दरगाह को लेकर कोर्ट में याचिका लगाई। ऐसे लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम भजनलाल शर्मा ने चादर भेजकर जवाब दिया।

सरकार को नहीं सरोकार

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पर्ची वाली सरकार ने जनभावना के खिलाफ जाकर 9 जिले और तीन संभाग खत्म किए हैं। हम सदन से सड़क तक लड़ाई लगेंगे।

Hindi News / Ajmer / Ajmer Urs 2025: CM भजनलाल की चादर पेश करने नहीं पहुंचे विधायक, प्रोटोकॉल में दिखी कांग्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो