बनाया नो-व्हीकल जोन
यातायात पुलिस ने उर्स में निर्बाध यातायात के लिए पहले से व्यूह रचना बनाई थी। जिसको भीड़ व वाहनों के दबाव के आधार पर लागू किया जाना था। छठी पर 7 जनवरी को जायरीन के चौपहिया वाहन बढ़ने के साथ आनासागर लवकुश उद्यान, आगरागेट, बजरंगगढ़, गांधी भवन पीआर मार्ग, मदारगेट को चौपहिया, तिपहिया वाहन रहित कर दिया।
रात 3 बजे से लगाई पाबंदी
यातायात पुलिस ने छठी के मद्देनजर 7 जनवरी सुबह 3 बजे से उर्स मेला क्षेत्र में चौपहिया वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह बंद कर दिया गया। उर्स मेला क्षेत्र में सड़क किनारे नो-पार्किंग जोन में खड़े चौपहिया वाहन हटाने की कार्रवाई की गई।ट्रेफिक पुलिस ने करवाई पार्किंगछठ पर जायरीन के चौपहिया वाहन बढ़ने के साथ ही यातायात उप अधीक्षक आयुष वशिष्ठ और यातायात निरीक्षक नीतू राठौड़ ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय और केसरगंज ईदगाह को पार्किंग में तब्दील कर बड़ी संख्या में चौपहिया वाहनों को खड़ा करवाया।
इनका कहना है…
उर्स में छठी पर आने वाले जायरीन और उनके वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। आगरा गेट, फव्वारा सर्किल, बजरंगगढ़ पर कम दबाव रखने के प्रयास रहे। जयपुर रोड अम्बेडकर सर्किल पर दबाव था लेकिन यहां सुबह से ट्रेफिक कर्मी यातायात व्यवस्था बनाए हुए थे। यातायात पुलिस ने कुछेक स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था बनवाई। नीतू राठौड़, यातायात निरीक्षक अजमेर