scriptबेमानी साबित हो रहे नरेगा के निरीक्षण, नहीं रुक रही धांधली | NREGA inspections are proving futile, rigging is not stopping | Patrika News
धौलपुर

बेमानी साबित हो रहे नरेगा के निरीक्षण, नहीं रुक रही धांधली

dholpur,राजाखेड़ा. उपखंड क्षेत्र में मनरेगा गड़बडिय़ों का केंद्र बनता जा रहा है। यहां विकास कार्यों के नाम पर धांधलियों को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े में उपखंड अधिकारी की ओर से नरेगा कार्यों के लगातार निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में गड़बडिय़ां मिल रही हैं।

धौलपुरJun 20, 2023 / 04:27 pm

Naresh

NREGA inspections are proving futile, rigging is not stopping

बेमानी साबित हो रहे नरेगा के निरीक्षण, नहीं रुक रही धांधली

dholpur,राजाखेड़ा. उपखंड क्षेत्र में मनरेगा गड़बडिय़ों का केंद्र बनता जा रहा है। यहां विकास कार्यों के नाम पर धांधलियों को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े में उपखंड अधिकारी की ओर से नरेगा कार्यों के लगातार निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में गड़बडिय़ां मिल रही हैं।
सोमवार को नादोली ग्राम पंचायत के शाला गांव में चेक डेम के कार्य के निरीक्षण के दौरान दो मेट में से एक राकेश गिरी अनुपस्थित मिला। दोपहर साढ़े 12 बजे तक श्रमिकों की उपस्थिति ही दर्ज नहीं की गई थी। अंदेशा है कि कार्य समापन के बाद पूर्ण हाजिरी दर्ज की जा रही होगी। जो एक गंभीर मामला था। वहीं, आमकापुरा गांव में ग्रेवल सडक़ निर्माण कार्य पर 81 श्रमिकों का मस्टररोल जारी किया गया था जिसपर 66 की उपस्थिति दर्ज की जा रही थी लेकिन, मौके पर सिर्फ 56 श्रमिक ही उपस्थित मिले। यहां पूर्व भुगतान का इंद्राज भी नहीं किया गया था और न ही अपडेटेड नवीन जॉब कार्ड ही मिले। मौके पर प्रदर्शन बोर्ड भी नहीं था।
कैसे रुके पलायन

गौरतलब है कि ग्रामीणों को बड़े शहरों में रोजगार के लिए पलायन से रोकने और घर के पास ही रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से आरम्भ की गई मनरेगा योजना को पंचायत समिति की ओर से जमकर बट्टा लगाया जा रहा है। यहां फर्जी उपस्थिति के प्रकरण लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं कड़ी कार्रवाई के अभाव में इस पर लगाम भी नहीं लग पा रही है। जिससे प्रभावशाली ग्रामीण मस्टररोल में अपना नाम मिलीभगत से दर्ज करा लेते हैं और मिलीभगत से ही उनके भुगतान होते रहते हैं। ऐसे में गरीब लोग आज भी पलायन कर दिल्ली-गुजरात जैसे राज्यो में जाने को मजबूर हो रहे हैं।

Hindi News/ Dholpur / बेमानी साबित हो रहे नरेगा के निरीक्षण, नहीं रुक रही धांधली

ट्रेंडिंग वीडियो