scriptमदरसा पैराटीचर्स ने रैली निकाल कर जताया विरोध, धरना जारी | Madarsa Paratichars protest outside the rally, continue the protest | Patrika News
धौलपुर

मदरसा पैराटीचर्स ने रैली निकाल कर जताया विरोध, धरना जारी

राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ की ओर से प्रदेशभर में 22 से 28 जुलाई तक चल रहा धरना छठवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। मदरसा शिक्षा सहयोगियों की ओर से शनिवार को धरना स्थल से विरोध रैली निकाली गई एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।

धौलपुरJul 27, 2019 / 08:09 pm

Mahesh gupta

madarsa-paratichars-protest-outside-the-rally-continue-the-protest

मदरसा पैराटीचर्स ने रैली निकाल कर जताया विरोध, धरना जारी

धौलपुर. राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ की ओर से प्रदेशभर में 22 से 28 जुलाई तक चल रहा धरना छठवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। मदरसा शिक्षा सहयोगियों की ओर से शनिवार को धरना स्थल से विरोध रैली निकाली गई एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष नौशाद खान ने बताया कि मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने, मानदेय वृद्धि की मांग एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने तक मानदेय 25000 रुपए प्रतिमाह, विद्यालय सहायक भर्ती 2015 के लिए सुप्र्रीम कोर्ट में सरकारी वकली से इसकी पैरवी करवाई जाए आदि मुख्य मांगों को लेकर धरना विरोध प्रदर्शन पूरे राज्य में किया जा रहा है। बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष बन्ने खां एवं शाकिर, आमिर, राममोहन ने कहा कि इस बजटसे पूर्वराज्य सरकार की ओर से मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक ना ही नियमित हुए और ना ही मानदेय बढ़ा। इस कारण विरोध प्रदर्शकरने के लिए मदरसों का बहिष्कार कर धरना दिया जा रहा है। प्रेमकिशोर, जमील, लोकेश, तनवीर, फाजियान, असलम, बसीर ने बताया कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी तो 29 जुलाई को प्रदेशभर में सभी मदरसा पैराटीचर्स अपने हक के लिए जयपुर कूच करेेंगे।

Hindi News / Dholpur / मदरसा पैराटीचर्स ने रैली निकाल कर जताया विरोध, धरना जारी

ट्रेंडिंग वीडियो