– जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में डेपुटेशन पर कार्यरत है शिक्षक
dholpur. स्कूलों में पहले ही शिक्षकों की कमी चल रही है। इसके बाद भी कुछ शिक्षक डेपुटेशन पर विभागों में कार्य कर रहे हैं। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक अध्यापक कई सालों से डेपुटेशन पर कार्यरत हैं। इस संबंध में निदेशक प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक भरतपुर संभाग की ओर से आदेश जारी कर कार्य व्यवस्था डेपुटेशन पर लगे शिक्षकों को मूल स्थान पर भेजने के आदेश जारी होने के बाद भी आदेशों की पालना नहीं हो रही है। यहां बोहरे बद्री प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परौआ में कार्यरत शिक्षक संजय मिश्रा बच्चों को पढ़ाने की बजाय डीईओ ऑफिस में बाबू गिरी में लगे हुए हैं। खास बात ये है कि नियमों की पालना कराने वाला जिला शिक्षा अधिकारी खुद ही उच्च अधिकारियों के आदेश की पालना नहीं कर रहे हैं। विद्यालय में छात्रों की पढ़ाने की जिम्मेदारी छोड़ पिछले कई वर्षों से शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में बाबू गिरी का कार्य कर रहे हैं।
ज्ञातव्य रहे कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड निदेशक कार्यालय बीकानेर ने 5 दिसंबर 2024 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर 25 दिसंबर 2023 से पूर्व कार्य व्यवस्थाओं शिक्षक व्यवस्थाओं मौखिक आदेशों से लगे सभी अध्यापकों को कार्य मुक्त कर मूल पद पर भेजने के आदेश जारी किए थे। शिक्षा विभाग के आदेशों को जिम्मेदार अधिकारियों ने नजर अंदाज कर दिया उसके बाद पुन: 10 जनवरी 2025 को शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर ऐसे अध्यापकों को उनके मूल पद पर भेज कर इसकी सूचना निदेशालय को भेजना तलब किया है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी विभागीय आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।
बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ बोहरे बद्री प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परौआ में कार्यरत अध्यापक लंबे समय से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवा दे रहे हैं। विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2021-22 में उक्त अध्यापक द्वारा करीब 280 वर्किंग दिवसों में से करीब 180 दिवस डीईओ कार्यालय में अपनी सेवाएं दी। वहीं सत्र 2022-23 में करीब 225 दिन, सत्र 2023-24 में करीब 217 दिवस, सत्र 2024-25 में अब तक करीब 60 दिन एवं 3 जनवरी से लगातार डीईओ कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
– जिला शिक्षा अधिकारी के लिखित आदेश पर उक्त अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत है।
– कपूर चंद गुप्ता, प्रिंसीपल
– मामला मेरे संज्ञान में है। उन्हें बीच में विद्यालय में लगा दिया गया था, पुन: डीईओ ऑफिस लगाया गया है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर ही लगाया गया होगा। मेरे द्वारा तो कोई आदेश नहीं किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी ही सही जानकारी उपलब्ध करा पाएंगे।
– राजेश शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सैंपऊ