script31 दिसंबर तक कराएं सत्यापन, नहीं तो बंद हो जाएगी पेंशन | Get verification done by 31 December, otherwise pension will be stopped | Patrika News
धौलपुर

31 दिसंबर तक कराएं सत्यापन, नहीं तो बंद हो जाएगी पेंशन

मुख्यमंत्री वृ़द्वावस्था सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत जिले के कुल 65 हजार 711 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन बकाया है।

धौलपुरDec 18, 2024 / 06:25 pm

Naresh

नहीं आएगी ओल्ड पेंशन स्कीम, सरकार इनकम टैक्स की पुरानी प्रणाली भी धीरे-धीरे करेगी बंद

धौलपुर. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत सम्मिलित राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्त वृद्वजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृ़द्वावस्था सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत जिले के कुल 65 हजार 711 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन बकाया है।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक बाड़ी में 13 हजार 272, ब्लॉक बसेड़ी में 9 हजार 484, ब्लॉक धौलपुर में 14 हजार 610, ब्लॉक राजाखेड़ा में 11 हजार 213, ब्लॉक सरमथुरा में 7 हजार 56, ब्लॉक सैंपऊ में 10 हजार 76 पेंशन लाभार्थीयों का पेंशन सत्यापन बकाया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन ई.मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क बॉयोमैट्रिक, एन्ड्रॉइड मोबाईल एप एवं संबधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के द्वारा लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से किया जा सकता है।

Hindi News / Dholpur / 31 दिसंबर तक कराएं सत्यापन, नहीं तो बंद हो जाएगी पेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो