scriptरक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा | Free travel gift to women on Raksha Bandhan | Patrika News
धौलपुर

रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा

धौलपुर. रक्षाबंधन पर्व के दिन हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं एवं बालिकाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की मुख्यमंत्री की ओर से सौगात दी गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।

धौलपुरAug 26, 2023 / 11:48 am

Naresh

Free travel gift to women on Raksha Bandhan

रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा

धौलपुर. रक्षाबंधन पर्व के दिन हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं एवं बालिकाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की मुख्यमंत्री की ओर से सौगात दी गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
हर वर्ष की तरह बहनों को रक्षाबंधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिन 30 अगस्त बुधवार को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं दु्रतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में नि:शुल्क यात्रा सुविधा मिल सकेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को उक्त सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा। धौलपुर रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि हर साल महिलाओं को सरकार की ओर से सुविधा दी जाती है। लेकिन अभी विभागीय अधिकारियों की ओर से निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। यात्रा केवल राजस्थान सीमा में कर सकेंगे।
रोडवेज की ओर से विशेष व्यवस्थाएं

रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज की बसों में ज्यादा भीड़ रहती है। महिलाएं अपने पीहर जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचती हैं। ऐसे में रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं करेगा ताकि विभाग की ओर से रोडवेज बसों में बैठाने के लिए अलग से कर्मचारी लगाए जाएंगे।

Hindi News / Dholpur / रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो