scriptचिकित्सक पर मरीज की जांच नहीं करने का आरोप | Doctor accused of not examining patient | Patrika News
धौलपुर

चिकित्सक पर मरीज की जांच नहीं करने का आरोप

जिला अस्पताल में गंभीर बीमारी से जूझ एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, मामले में मृतक के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर मरीज की जांच नहीं करने का आरोप लगाया। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को बेबुनियाद बताते कहा कि मरीज गंभीर बीमारी से पीडि़त था और लास्ट स्टेज पर था।

धौलपुरJan 14, 2025 / 05:29 pm

Naresh

चिकित्सक पर मरीज की जांच नहीं करने का आरोप Doctor accused of not examining the patient
– पीएमओ बोले: कैंसर पीडि़त मरीज लास्ट स्टेज पर था, आरोप बेबुनियाद

धौलपुर. जिला अस्पताल में गंभीर बीमारी से जूझ एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, मामले में मृतक के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर मरीज की जांच नहीं करने का आरोप लगाया। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को बेबुनियाद बताते कहा कि मरीज गंभीर बीमारी से पीडि़त था और लास्ट स्टेज पर था।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में गांव अल्हेपुरा निवासी कालीचरण भर्ती था। सोमववार शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिस पर परिजनों ने कम्पाउडर को सूचना दी और चिकित्सक को कॉल करके बुलाने के लिए कहा। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक नहीं पहुंचे। आरोप है कि चिकित्सक के बाद जाकर उन्हें मरीज की जांच करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कहा कि वह देख चुके हैं, अब नहीं जाएंगे। बताया जा रहा है कि मरीज की बात में मौत हो गई। उधर, घटनाक्रम को लेकर पीएमओ डॉ.विजय सिंह ने बताया कि मरीज कैंसर से पीडि़त था और लास्ट स्टेज पर था। पहले उसका इलाज जयपुर में चल रहा था, जहां से उसे घर ले जाने के लिए कह दिया था। परिजनों ने यहां पर भर्ती कर दिया। उन्होंने बताया कि चिकित्सक दो दफा मरीज को देख कर आया था। मरीज की मौत इलाज के दौरान हुई है और मरीज को नहीं देखने की बात बेबुनियाद है। मरीज की हालत के चलते चिकित्सक ने भी पहले घर ले जाकर सेवा करने की बात कही थी।

Hindi News / Dholpur / चिकित्सक पर मरीज की जांच नहीं करने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो