सडक़ों का इस तरह पहुंचा नुकसान जिले में बरसात के दौरान 3 करोड़ 16 लाख से अधिक का सडक़ों का नुकसान पहुंचा है। सडक़ क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिले में धौलपुर उपखण्ड में 32.97 लाख रुपए, बाड़ी में 96.96 लाख, राजाखेड़ा में 50.65 लाख, बसेड़ी में 26.46 लाख रुपए, सरमथुरा में 29.4 लाख रुपए, सैंपऊ उपखण्ड में 79.97 लाख रुपए का सडक़ों को नुकसान हुआ है। यहां निभी ताल के आसपास भारी जलभराव के चलते हाइवे 11 बी को काटना पड़ा था। इसी तरह बरसात से शहर से निकलते समय सागरपाडा के पास हाइवे की सडक़ धंस गई।
जिले में 12.85 करोड़ रुपए की संपत्ति का हुआ नुकसान नुकसान को लेकर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठकें अध्यक्ष जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में हुई। इसमें वर्षा काल में क्षतिग्रस्त हुई सार्वजनिक संपत्तियों के अब तक कुल 12 करोड़ 85 लाख 8 हजार रुपए के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव शासन सचिव आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर को स्वीकृति के लिए भिजवाए गए हैं। बता दें कि पूर्व में 6 सितंबर को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक कर 4 करोड़ 91 लाख 26 हजार राशि के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव भेजे गए थे। लेकिन 11 सितम्बर से हुई अतिवृष्टि व बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण सार्वजनिक परिसम्पत्तियों में हुए नुकसान फिर आकलन किया गया। जिस पर 7 करोड़ 93 लाख 82 हजार रुपए के प्रस्ताव फिर से जोड़े गए।
जिले में 1995 की बारिश का टूटा रेकॉर्ड जिले में इस सीजन में हुई बारिश ने साल 1995 की बारिश का रेकॉर्ड तोड़ दिया था। उस समय करीब 1032 एमएम बरसात हुई थी। लेकिन इस दफा 11 सितम्बर तक जिलेभर में 1317 एमएम बारिश रेकॉर्ड हो चुकी है। बता दें कि पूर्वी राजस्थान के करौली जिले में 110 प्रतिशत बारिश रेकॉर्ड हुई है जबकि धौलपुर में 108 प्रतिशत बरसात हो चुकी है।
बरसात से फसल को भी पहुंचा नुकसान बरसात से संपत्तियों के साथ जिलेभर में खेतों में खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा है। इसमें राजाखेड़ा, बाड़ी, सैंपऊ और धौलपुर में फसल को नुकसान हुआ है। विशेषतौर पर बाजरे की फसल खराब हो गई। फसल नुकसान को लेकर गिरदावरी करवाई गई है।
एनडीआरएफ की टीमों ने संभाला मोर्चा जिले में भारी बरसात के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। जिस पर एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम बुलानी पड़ी। इन टीमों ने बरसात में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। जिससे कई लोगों को सुरक्षित बचाया गया। हालात इस कदर हो गए थे कि अलवर से सेना तक को बुलाना पड़ गया था।
तहसील जनहानि पशु हानि आवास क्षतिग्रस्त धौलपुर 1 2 82 मनियां 0 0 78 बाड़ी 0 0 27 बसेड़ी 0 6 333 राजाखेड़ा 1 15 242 सैंपऊ 2 4 144
सरमथुरा 0 0 0 बसई नवाब 1 0 11 (नोट: आवास में पक्के, कच्चे और टिनशेड) – जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठकों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर सरकार को प्रस्ताव भिजवाए हैं। जिले से कुल 12.85 करोड़ रुपए के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। खराब हुई सडक़ों की जल्द मरम्मत कराई जाएगी।
– श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर, धौलपुर – बरसात के चलते जिन सडक़ों को नुकसान पहुंचा है, उनकी जल्द मरम्मत कराई जाएगी। सडक़ों का चिह्नित कर लिया है। – पुनीत शर्मा, सहायक अभियंता (ग्रामीण), पीडब्ल्यूडी