बाड़ी गुमट निवासी नजीम जलदाय विभाग की उदासीनता का शिकार हो रहा है। नल कनेक्शन उनके पिता के नाम से होने और उनके पिता का देहांत 7 वर्ष पूर्व होने के बाद भी विभाग उनके यहां बिल भेज रहा है। जबकि नजमी कई बार विभाग से नल कनेक्शन काटने की गुहार लगा चुका है, लेकिन अभी तक नल कनेक्शन को नहीं काटा गया। ऊपर से जलदाय विभाग ने 54 हजार रुपए का बिल नजीम को थमा दिया है।
धौलपुर•Jan 21, 2025 / 06:28 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / नल कनेक्शन काटने की मांग, विभाग ने भेजा 54 हजार का बिल